Motorola Razr (2019) फोल्डेबल फोन भारत में आज होगा लॉन्च, यहां देखें इवेंट को लाइव

Motorola Razr (2019) का भारत में लॉन्च इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और इसे लेनोवो अपने आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर लाइव दिखाएगी। मोटोरोला रेज़र (2019) की भारत में कीमत ग्लोबल कीमत के आसपास हो सकती है।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 16 मार्च 2020 11:38 IST
ख़ास बातें
  • Motorola Razr (2019) वाटर रेपलेंट फीचर से लैस है
  • फोल्डेबल फोन में 2.7 इंच का सेकेंडरी क्विक व्यू डिस्प्ले शामिल है
  • मोटोरोला रेज़र (2019) स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है

Motorola Razr (2019) अमेरिका में 1,500 डॉलर (लगभग 1,10,900 रुपये) में लॉन्च हुआ था

Motorola Razr (2019) आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। मोटोरोला का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया था, लेकिन इसकी बिक्री फरवरी 2020 में शुरू की गई। मोटोरोला रेज़र (2019) हमें साल 2000 में लॉन्च किए गए मोटो रेज़र वी3 फ्लिप की याद दिलाता है, जिसे उस समय काफी लोकप्रियता प्राप्त हुई थी। नया मोटोरोला रेज़र (2019) भी पिछले रेज़र वी3 की तरह फ्लिप तरीके से खुलता है। हालांकि यह फोन आधुनिक ज़माने के स्मार्ट फीचर्स से लैस एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। नया मोटोरोला रेज़र जब फोल्ड होने की स्थिति में होता है, तो नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी को देखने के लिए इसमें बाहर की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी गई है। पूरी तरह से खुलने पर यह फोन आम स्मार्टफोन जैसा ही दिखता है।
 

Motorola Razr (2019) launch live stream details, expected price in India

मोटोरोला रेज़र (2019) का भारत में लॉन्च इवेंट दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और इसे लेनोवो अपने आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर लाइव दिखाएगी। आप इस लॉन्च इवेंट को यहां लाइव देख सकते हैं। Motorola Razr (2019) की भारत में कीमत ग्लोबल कीमत के आसपास हो सकती है। याद दिला दें कि मोटोरोला रेज़र (2019) को अमेरिका में 1,500 डॉलर (लगभग 1,10,900 रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया था। इससे आप इसकी भारत में कीमत का अंदाज़ा लगा सकते हैं।


Motorola Razr (2019) specifications

जैसा कि हमने आपको बताया कि मोटोरोला रेज़र (2019) को पिछले साल नवंबर में ग्लोबल स्तर पर लॉन्त कर दिया गया है। इसलिए हम इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले से जानते हैं। दिखने में यह फोन ओरिजिनल मोटोरोला रेज़र के समान है। कंपनी ने इसके डिज़ाइन को वाटर रेपलेंट बनाया है। Motorola Razr के प्राइमरी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।

मोटोरोला (Motorola) का कहना है कि जब फोन को फोल्ड किया जाता है तो स्क्रीन के दोनों हिस्सों के बीच कोई गैप नहीं होता है। फोल्ड होने के बाद यूज़र को 2.7 इंच का सेकेंडरी (600x800 पिक्सल) क्विक व्यू डिस्प्ले मिलेगी। इस स्क्रीन का इस्तेमाल यूज़र सेल्फी लेने, नोटिफिकेशन देखने, कंट्रोल म्यूज़िक प्लेबैक आदि के लिए कर सकते हैं।

मोटोरोला ने फोन में अपर्चर एफ/1.7 वाला सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है, जो फोल्ड होने पर सेल्फी कैमरा का भी काम करता है। इसके अलावा कंपनी ने कैमरा सॉफ्टवेयर में नाइट विज़न मोड को भी जोड़ा है ताकि फोन कम रोशनी में भी बेहतर तस्वीरें कैप्चर कर सके।  लो-लाइट तस्वीर को बेहतर बनाने के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है।
Advertisement

इसके अलावा मोटोरोला रेज़र के मुख्य डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यदि आप फोन को फोल्ड नहीं करना चाहते तो इस कैमरा सेंसर का इस्तेमाल आप सेल्फी लेने के लिए भी कर सकेंगे। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Motorola Razr स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।

फोन के निचले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। फोन में जान फूंकने के लिए 2510 एमएएच की बैटरी दी गई है, बैटरी 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कम क्षमता वाली बैटरी होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह सिंगल चार्ज में पूरा दिन साथ दे पाती है या नहीं।
Advertisement

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में सिम-कार्ड स्लॉट नहीं है लेकिन यह ईसिम कार्ड सपोर्ट करता है। इसके अलावा मोटोरोला ने एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस को जोड़ा है। Motorola Razr की लंबाई-चौड़ाई 72x172x6.9 मिलीमीटर है (बिना फोल्ड किए) और फोल्ड होने के बाद 72x94x14 मिलीमीटर है। मोटोरोला रेज़र 2019 का वज़न 205 ग्राम है।
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola Flip Phone
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 55, 43, 32 इंच डिस्प्ले वाले नए स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त को हो रही है लॉन्च, कीमत भी हुई कंफर्म
#ताज़ा ख़बरें
  1. 100 करोड़ के Samsung डिवाइसेज ट्रक से चोरी!
  2. Amazon Freedom Festival Sale: बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स में Samsung Galaxy A55, OnePlus Pad Go, Vivo T4x शामिल
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: Redmi A4, Redmi Note 14, Redmi 13 Prime पर बड़ा डिस्काउंट
  4. WhatsApp से अब आप नॉन-यूजर्स भी कर पाएंगे चैट, आ रहा नया फीचर, जानें सबकुछ
  5. Nubia Z80 Ultra होगा 7100mAh से बड़ी बैटरी, Snapdragon 8 Elite 2 के साथ पेश, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
  6. Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में 11 अगस्त को हो रही है लॉन्च, कीमत भी हुई कंफर्म
  7. भारत में पहली AI आंगनवाड़ी तैयार, ग्रामीण बच्चों को मिल रही डिजिटल शिक्षा
  8. Apple डिवाइस यूज करते हैं आप? सरकार की चेतावनी जरूर पढ़ लें!
  9. 55, 43, 32 इंच डिस्प्ले वाले नए स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. Samsung Galaxy A55 vs Xiaomi 14 CIVI vs OnePlus Nord 5: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.