सुर्खियों का बाज़ार तीन रियर कैमरे वाले फोन Motorola P40 को लेकर पहले से गर्म है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी एक और स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं जिसमें चार रियर कैमरे दिए जाएंगे। अब एक चार रियर कैमरे वाले मोटोरोला स्मार्टफोन का कंसेप्ट पर आधारित कथित रेंडर्स और 360 डिग्री वीडियो सामने आया है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिेंट सेंसर, 6.2 इंच डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच होने का दावा किया गया है। प्रतीत होता है कि डिवाइस ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ आएगा। लेकिन आंतरिक स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
Motorola स्मार्टफोन को चार रियर कैमरे के साथ दिखाया गया है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल की ब्रांडिंग है। लेकिन यह साफ नहीं है कि यह 48 मेगापिक्सल का एक मात्र सेंसर होगा, या चारो सेंसर कुल मिलाकर 48 मेगापिक्सल के हैं। यानी 12 मेगापिक्सल के चार सेंसर,
Nokia 9 PureView की तरह। हालांकि, सेंसर के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
यह जानकारी
CashKaro ने
OnLeaks के साथ साझेदारी में पेश की है। Motorola स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। 6.2 इंच डिस्प्ले पैनल और वाटरड्रॉप नॉच होने का दावा किया गया है। रिजॉल्यूशन को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि फोन ब्रश्ड मेटल फिनिश के साथ आएगा।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में पोर्ट्स की पोज़ीशन थोड़ी अलग है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक निचले हिस्से पर है। स्पीकर और सिम कॉर्ड स्लॉट टॉप पर है। मोटोरोला ने तो कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन इसका डाइमेंशन 158.7 x 75 x 8.8 मिलीमीटर होने का दावा है। रैम, प्रोसेसर, स्टोरेज और बैटरी क्षमता को लेकर जानकारी नहीं मिली है।