Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने 15 मई को ब्राज़ील के साओ पौलो शहर में इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट के दौरान कंपनी अपने मोटोरोला वन विज़न (Motorola One Vision) स्मार्टफोन के साथ अन्य डिवाइस को भी लॉन्च कर सकती है। कुछ दिनों पहले फोन के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) लीक हुए थे और अब नए रेंडर के साथ Motorola One Vision स्मार्टफोन के सारे स्पेसिफिकेशन और कीमत भी लीक हो गई है।
नए लीक के अनुसार, मोटोरोला वन विज़न (Motorola One Vision) फोन 6.3 इंच का डिस्प्ले, नया एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता है। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर और दो रियर कैमरों की झलक देखने को मिली है। जर्मन वेबसाइट
WinFuture ने Motorola One Vision की कथित फोटो और स्पेसिफिकेशन को पब्लिश किया है।
लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि फोन में पंच-होल डिस्प्ले और फोन के निचले हिस्से में बॉर्डर है। फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप और संभवतः मोटोरोला लोगो में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वॉल्यूम और पावर बटन को फोन के दाहिनी ओर तो वहीं स्पीकर ग्रिल फोन के निचले हिस्से में है। WinFuture की रिपोर्ट में कहा गया हैस कि Motorola One Vision की कीमत 299 यूरो (लगभग 23,400 रुपये) हो सकती है और यह 16 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। मोटोरोला वन विज़न के दो कलर वेरिएंट हो सकते हैं- ब्लू और ब्रांज।
Motorola One Vision specifications (उम्मीद)
WinFuture के अनुसार, डुअल-सिम (नैनो) वाला मोटोरोला वन विज़न एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा और इसमें 6.3 इंच (1080x2520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले के साथ सिनेमा विज़न 21:9 आस्पेक्ट रेशियो हो सकता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 432 पिक्सल प्रति इंच हो सकती है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ सैमसंग एक्सीनॉस 9609 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस हो सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी होगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हो सकता है जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ आ सकता है। दूसरा अपर्चर एफ/2.0 वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए एलटीई, डुअल-सिम, ब्लूटूथ वर्जन5, वाई-फाई 802.11 एसी, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.1x7.1x8.7 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम हो सकता है।