Motorola भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन Motorola One Vision को लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन का टीज़र Flipkart पर ज़ारी हो चुका है। कंपनी 20 जून को मीडिया इवेंट आयोजित करने वाली है। भले ही एक तरफ Motorola अपने नए स्मार्टफोन Motorola One Vision के लॉन्च में व्यस्त है। दूसरी तरफ, कंपनी द्वारा Motorola One Action पर काम करने की जानकारी सामने आई है। इस फोन के रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) लीक हुई हैं। इससे फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है।
Motorola One Action को पहले बेंचमार्किंग साइट
Geekbench पर लिस्ट किया गया था। इससे फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। अब इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन रेंडर
91Mobiles द्वारा साझा किया गया है। कथित रेंडर से खुलासा हुआ है कि मोटोरोला वन एक्शन में होल-पंच डिजाइन होगा। यह बेहद ही पतले बेज़ल के साथ आएगा।
ऐसा प्रतीत होता है कि Motorola One Action में पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, वर्टिकल पोज़ीशन में। कैमरा मॉड्यूल के नीचे डुअल-टोन एलईडी फ्लैश है। रेंडर में बताया गया है कि मोटोरोला वन एक्शन में 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला वाइड एंगल कैमरा होगा। यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा होगा। इसकी ब्रांडिंग फोन के पिछले हिस्से पर है।
Motorola ने पावर और वॉल्यूम बटन को दायें किनारे पर जगह मिली है। बायीं तरफ सिम ट्रे है। निचले हिस्से पर स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोफोन को जगह मिली है।
GeekBench की लिस्टिंग के मुताबिक, Motorola One Action में सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। ये हार्डवेयर Motorola One Vision फोन का भी हिस्सा हैं। खबर है कि इसका एक 3 जीबी रैम वेरिएंट भी होगा। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प होंगे- 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी। इसके अलावा मोटोरोला वन एक्शन की बैटरी 3500 एमएएच की हो सकती है और यह ब्लू, गोल्ड और व्हाइट रंग में आएगा।