Motorola One Action को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए मोटोरोला फोन की बिक्री भारत में 30 अगस्त से शुरू होगी। मोटोरोला वन एक्शन 117 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस एक्शन कैमरे के साथ आता है। इसे वीडियो को डिटेल के साथ कैपचर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यूज़र्स इस फोन को वर्टिकल पोज़ीशन में पकड़कर लैंडस्केप फॉर्मेंट में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। Motorola ने एआई पर आधारित सॉफ्टवेयर अल्गोरिदम दिए हैं जो इमेज को बेहतर बनाते हैं। मोटोरोला वन एक्शन में 21:9 सिनेमा विज़न डिस्प्ले है। यह होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है।
Motorola One Action price in India, launch offers
मोटोरोला वन एक्शन को भारत में 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन की बिक्री 30 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
मोटोरोला वन एक्शन खरीदने वाले ग्राहकों को 2,200 रुपये का जियो इंस्टेंट कैशबैक और 128 जीबी अतिरिक्त जियो 4जी डेटा मिलेगा। स्मार्टफोन डेनिम ब्लू और पर्ल व्हाइट रंग में मिलेगा।
याद रहे कि मोटोरोला वन एक्शन बीते हफ्ते
ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। यूरोपीय मार्केट में इसकी कीमत 259 यूरो (करीब 20,600 रुपये) है।
Motorola One Action specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसे एंड्रॉयड 10 और एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलने की गारंटी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम है।
मार्केट में मौज़ूद अन्य स्मार्टफोन की तुलना में Motorola One Action का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप थोड़ा अलग है। यह एक्शन शॉट्स कैपचर करने के लिए बना है। कंपनी ने इनहांस्ड वीडियो स्टेबलाइज़ेशन दिया है। रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोजीशन में लैंडस्केप शॉट कैपचर करने में सक्षम है।
मोटो वन एक्शन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ जैसे फीचर को सपोर्ट करता है।
मोटोरोला वन एक्शन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, फिंगरप्रिंट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
मोटोरोला ने इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 160.1x71.2x9.15 मिलीमीटर है और वज़न 160 ग्राम।