ऐसा प्रतीत होता है कि मोटोरोला की जी सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन Moto G7 लॉन्च से बहुत दूर नहीं है। ऐसा हम इस फोन की एफसीसी लिस्टिंग के आधार पर कह रहे हैं। याद रहे कि स्मार्टफोन कंपनी Motorola ने अपनी Moto G6 सीरीज़ से साल की शुरुआत में ही पर्दा उठाया था। अब मोटो जी7 हैंडसेट को अगले साल जनवरी या फरवरी में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वैसे, इंटरनेट पर Moto G7 के बारे में बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध है। लॉन्च की तारीख को लेकर किए जा रहे दावे एक तरह कयास मात्र हैं। लेकिन अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट FCC की लिस्टिंग से कयासों को तो बल ज़रूर मिला है। एफसीसी लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
जीएसएमअरिना ने दी।
एफसीसी लिस्टिंग में स्मार्टफोन के बारे में बहुत कुछ सार्वजनिक नहीं किया गया है। सिर्फ XT1965-2 मॉडल नंबर का ज़िक्र है।
पुरानी रिपोर्ट में Moto G7 के
स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए गए थे। पता चला था कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.4 इंच डिस्प्ले से लैस होगा। लीक हुए स्पेसिफिकेशन से यह भी खुलासा हुआ है कि Moto G7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए जाने की उम्मीद है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर हैंडसेट का हिस्सा होगा।
ऑनलाइन स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक होने के बाद
Moto G7 की तस्वीरें और एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया। बता दें कि मोटो जी7 की ये कथित तस्वीरें कंसेप्ट आधारित रेंडर्स हैं। तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि Moto G7 में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है।
ऑनलीक्स ने मायस्मार्टप्राइस के साथ साझेदारी में मोटो जी7 की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक किए थे। इससे Moto G7 के डिज़ाइन के बारे में पता चलता है जो इस साल के Moto G6 से काफी अलग है। श्रेय वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन को जाएगा। डिस्प्ले नॉच के कारण हैंडसेट ज़्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आएगा। निचले हिस्से पर इतना बेज़ल तो है ही कि मोटोरोला की ब्रांडिंग आ जाए।