Motorola Moto G10 Play के कथित स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन सामने आए रेंडर्स में लीक हो गए हैं। जाने-माने टिप्सटर के पोस्ट के मुताबिक, यह फोन Moto G9 Play फोन का सक्सेसर होगा जिसका मॉडल नंबर XT-2117 होगा और इसमें 6.5 इंच फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। मोटो जी9 प्ले के विपरित यह फोन होल-पंच कटआउट के साथ आएगा, जिसमें सेल्फी कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। हालांकि, मोटो जी9 की तरह इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। मोटो जी9 को अगस्त महीने में यूरोप में लॉन्च किया गया था।
Steve Hemmerstoffer द्वारा लिखे
ब्लॉग जिन्हें OnLeaks के नाम से भी जाना जाता है, के अनुसार कथित Motorola Moto G10 Play फोन का मॉडल नंबर XT-2117 है। टिप्सटर ने यह भी साफ किया कि वह इस बात की पुष्टि नहीं करते कि इस फोन को मोटो जी10 प्ले के नाम से ही जाना जाएगा, लेकिन उन्होंने यह जरूर लिखा कि यह फोन अगस्त महीने में यूरोप में
लॉन्च हुए
Moto G9 Play का सक्सेसर होगा।
Moto G10 Play design (rumoured)
साझा की गई तस्वीरों में कथित मोटो जी10 प्ले फोन होल-पंच डिस्प्ले के साथ स्थित है, जिसमें सेल्फी कैमरा स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर मौजूद है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो कि वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। इसकी तुलना में मोटो जी9 प्ले फोन वाटरड्रॉप नॉच में आया था, हालांकि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद था। मोटो जी10 प्ले फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर को बैक पैनल से हटाकर साइड फ्रेम पर स्थित किया गया है, इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक पोर्ट ऊपरी हिस्से पर दिए होंगे।
Moto G10 Play specifications (rumoured)
मोटो जी10 प्ले के डिस्प्ले को लेकर कहा गया है कि यह 6.5 इंच के आसपास होगा। फ्लैट डिस्प्ले में साइज़ेबल चिन और होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि, टिप्सटर का कहना है कि उनके पास फोन के कैमरा सेंसर की जानकारी उपलब्ध नहीं है। फोन का डायमेंशन 165.3x75.4x9.5mm होगा। Motorola XT-2117 को यूएस एफसीसी
सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है और इसके अलावा यह कथित रूप से TUV Rheinland वेबसाइट पर लिस्ट था, जिसमें इसके 4,850 एमएएच बैटरी की जानकारी सामने आई थी।