जानकारी मिली है कि Motorola एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है जिसे 2020 की दूसरी तिमाही के आखिर तक लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस संबंध में जानकारी एक नामी टिप्सटर द्वारा पहले ही दी गई थी। दावा था कि नए फोन Motorola One Fusion और Motorola One Fusion+ के नाम से आएंगे। अब एक और रिपोर्ट में टिप्सटर के इसी दावे का समर्थन किया गया है। रिपोर्ट में मोटोराला वन फ्यूजन+ के कुछ अहम फीचर्स का ज़िक्र है। लेकिन मोटोरोला वन फ्यूजन स्मार्टफोन के बारे में कुछ नहीं पता चला है।
टिप्सटर इवान ब्लास के मुताबिक,
Motorola अपने नए हैंडसेट Motorola One Fusion और Motorola One Fusion+ स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इन कोडनेम क्रमशः टाइटन और लिबर्टी हैं। इन दावों का समर्थन 91Mobiles ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है जिसमें कहा गया है कि मोटोराला के वन फ्यूजन स्मार्टफोन कम से कम भारत और अमेरिका में लॉन्च होंगे।
रिपोर्ट में मोटोरोला वन फ्यूज़न+ के कुछ फीचर्स का भी ज़िक्र है। लेकिन किसी भी हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। गौर करने वाली बात है कि लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अभी तक इस सीरीज़ की कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसे में इन दावों पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
Motorola One Fusion+ specifications (expected)
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डुअल-सिम मोटोरोला वन फ्यूजन+ हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। यह स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज होने का दावा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोटोरोला वन फ्यूज़न+ को लाइट ब्लू और लाइट ब्राउन रंग में लाया जाएगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा हैंडसेट में एनएफसी सपोर्ट होने की जानकारी दी गई है।
अगर ये दावे सही साबित होते हैं तो फ्यूज़न वन सीरीज़ कंपनी की वन पोर्टफोलियो का लेटेस्ट लाइनअप होगा। Motorola One परिवार के
Motorola One Vision,
Motorola One Action और
Motorola One Macro हैंडसेट पहले ही भारत में लॉन्च हो चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।