Motorola Edge और Motorola Edge+ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge और Motorola Edge+ फोन स्टॉक Android 10 इंटरफेस के साथ आते हैं, लेकिन इनके डिज़ाइन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने इस बार सॉफ्टवेयर में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Motorola Edge और Motorola Edge+ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge+ स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी बैक कैमरा से है लैस

ख़ास बातें
  • Motorola Edge+ और Edge दोनों फोन 90 हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले से हैं लैस
  • दोनों स्मार्टफोन में सामिल है ट्रिपल रियर कैमरा और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर
  • मोटोरोला एज+ में शामिल है 5000mAh बैटरी और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट
विज्ञापन
Motorola Edge सीरीज़ आखिरकार लॉन्च हो गई है। मोटोरोला ने इस फ्लैगशिप सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं - Motorola Edge और फ्लैगशिप Motorola Edge+ स्मार्टफोन। दोनो नए मोटोरोला फोन होल-पंच डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आते हैं और दिखने में काफी खूबसूरत भी है। इसका एक कारण इनमें दी गई घुमावदार डिस्प्ले है। मोटोरोला ने इन्हें Waves द्वारा ट्यून किए गए डुअल स्टीरियो स्पीकर से भी लैस किया है। मोटोरोला एज और एज+ फोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 इंटरफेस के साथ आते हैं, लेकिन इनके डिज़ाइन को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने इस बार सॉफ्टवेयर में कई नए फीचर्स भी जोड़े हैं। Motorola Edge में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर शामिल है, वहीं, Motorola Edge+ फोन 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर से लैस आता है।
 

Motorola Edge, Motorola Edge+ price

मोटोरोला एज की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, जबकि मोटोरोला एज+ को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में 999 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) में लॉन्च किया है। मोटोरोला एज+ स्मोकी संगरिया और थंडर ग्रे रंग के विकल्पों में उपलब्ध होगा। मोटोरोला एज को सोलर ब्लैक और मिडनाइट मैजेंटा शेड्स में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला एज+ 14 मई से Verizon के जरिए बेचा जाएगा। मोटोरोला एज की बिक्री 'आने वाली गर्मियों' में होने वाली है।
 

Motorola Edge+ specifiations

motorola

मोटोरोला एज+ एक सिंगल-सिम फोन है, जो स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फ्लैगशिप फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ एक कर्व्ड 6.7 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम जोड़ा गया है। दिलचस्प है कि मोटोरोला एज+ 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक के साथ आता है।

Motorola Edge+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.8 अपर्चर और 0.8-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाले जबरदस्त 108-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर 30fps पर 6K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इसमें 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो एफ/2.2 अपर्चर और 117-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है और 3x ऑप्टिकल ज़ूम देता है। मोटोरोला ने टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर और 0.9-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाला 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।

मोटोरोला एज+ में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज है, जिसे कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनेक्टिविटी में 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स (वाई-फाई 6), जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो शामिल हैं। फोन के अंदर एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट, सेंसर हब और बैरोमीटर सेसंर शामिल हैं। Motorola Edge+ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।
 

Motorola Edge specifications

motorola

मोटोरोला एज डुअल-सिम (नैनो) फोन है, जो स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश वाले कर्व्ड 6.7 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले के साथ आता है और IP54 सर्टिफाइड है। Motorola Edge में क्वालकॉम Snapdragon 765 चिपसेट दिया है, जो 6 जीबी और Adreno 620 जीपीयू से लैस है।

Motorola Edge में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.8 अपर्चर और 0.8-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाले 64-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। इसमें 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो एफ/2.2 अपर्चर और 117-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है और 2x ऑप्टिकल ज़ूम देता है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। मोटोरोला ने टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर और 0.9-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाला 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।

मोटोरोला एज में 4,500 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन इसमें फ्लैगशिप एज+ की तरह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी में 5G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एलटीईपीपी, एसयूपीएल और गैलीलियो शामिल हैं। फोन के अंदर एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट और सेंसर हब शामिल हैं। Motorola Edge इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
फ्रंट कैमरा25-मेगापिक्सल
रियर कैमरा108-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 32 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 7, खरीदने का तगड़ा मौका
  2. Smart TV की जगह नहीं ले सकते Projector, SPPL के फाउंडर अवनीत सिंह मारवाह का दावा
  3. OnePlus Ace 5 Pro देगा 6100mAh बैटरी, 100W चार्जिंग, 50MP Sony IMX906 के साथ दस्तक, टीजर हुआ जारी
  4. Vivo Y29 5G भारत में 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  5. Black Shark Watch X Pro स्मार्टवॉच लॉन्च, 2MP कैमरा से कर पाएंगे वीडियो कॉल, 75 घंटे चलेगी बैटरी
  6. स्पैम कॉल्स को रोकने में नाकाम होने पर Airtel, Reliance Jio, BSNL पर लगा भारी जुर्माना
  7. Oppo की Find X8 Ultra के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 
  8. Lenovo ने लॉन्च किया स्मार्ट प्रोजेक्टर, 100-इंच साइज में दिखाएगा फुल HD सिनेमा! जानें कीमत
  9. Honor Magic 7 RSR Porsche Design: लॉन्च हुआ 24GB रैम, 1TB स्टोरेज, 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
  10. PAN 2.0 Scam Alert! इस ईमेल में गलती से भी न करें भरोसा, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »