6000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola Edge 60 Pro भारत में लॉन्च, 30K में कैसे हैं फीचर्स

Motorola ने भारतीय बाजार में Motorola Edge 60 Pro लॉन्च कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 30 अप्रैल 2025 13:13 IST
ख़ास बातें
  • Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच की 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले दी गई है।
  • Motorola Edge 60 Pro में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • Motorola Edge 60 Pro में 6,000mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola Edge 60 Pro में 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

Photo Credit: Motorola

Motorola ने भारतीय बाजार में Motorola Edge 60 Pro लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच की pOLED डिस्प्ले दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Motorola Edge 60 Pro Price


Motorola Edge 60 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये है। यह फोन पेंटोन डेजलिंग ब्लू, पेंटोन शेडो और पेंटोन स्पार्कलिंग ग्रेप कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart, मोटोरोला की ऑफिशियल साइट के साथ ऑफलाइन स्टोर पर 30 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री 7 मई से शुरू होगी।


Motorola Edge 60 Pro Specifications


Motorola Edge 60 Pro में 6.7 इंच की 1.5K 10-bit pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 720Hz PWM डिमिंग/DC डिमिंग है। इसमें कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 3.35GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 एक्स्ट्रीम 4nm प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC6 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8GB / 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके साथ 3 साल के लिए ओएस अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप के लिए Edge 60 Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700C कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फोटो फोकस अल्ट्रा वाइड कैमरा और f/2.0 अपर्चर, OIS सपोर्ट और 50x सुपर जूम के साथ 10 मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग और मिलिट्री ग्रेड ड्यूराबिलिटी MIL-STD-810H है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 160.69 मिमी, चौड़ाई 73.06 मिमी, मोटाई 8.24 मिमी और वजन 186 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस,यूएसबी टाइप सी पोर्ट और NFC शामिल है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15T की होगी Xiaomi 16 और Samsung Galaxy S26 से टक्कर, कीमत रहेगी 13T से कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 15 Pro 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा 
  2. भारत में बिजनेस के 11 वर्ष पूरे होने पर दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Redmi
  3. Moto G86 Power में मिलेगी 6,720mAh की दमदार बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. आपको बदलने की जरूरत नहीं, अब रोबोट खुद बदलेगा अपनी बैटरी; यहां देखें वीडियो
  5. अब Rs 2 हजार के फीचर फोन में भी मिलेगा AI, itel ने लॉन्च किया Super Guru 4G Max
  6. Upcoming Electric Cars in India: 2025 में भारत में धमाल मचाएंगी Maruti से VinFast तक ये नई इलेक्ट्रिक कारें
  7. Infinix Smart 10 इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, Flipkart पर होगी बिक्री
  8. इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे करें चेक, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
  9. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
  10. Realme Narzo 80 Lite 4G हुआ 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.