Motorola के प्रीमियम स्मार्टफोन में से एक
Edge 50 Ultra को पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इसकी खासियतों में 12GB रैम, 512GB स्टोरेज, 144Hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच 1.5K डिस्प्ले, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 125W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन को करीब 60,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था और अब, एक साल से भी कम समय में ग्राहकों के पास इसे बहुत भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। पॉपुलर ई-कॉमर्स स्टोर पर फोन कम कीमत में लिस्टेड है और साथ ही बैंक कार्ड ऑफर का फायदा उठाते हुए इसे और आकर्षक कीमत में खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 50 Ultra को Flipkart पर बंपर डिस्काउंट पर
लिस्ट किया गया है। फोन का एकमात्र 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च प्राइस से
10,000 रुपये कम, यानी 49,999 रुपये में लिस्ट उपलब्ध है। डील यहीं खत्म नहीं होती, स्मार्टफोन को किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से नॉन-EMI ट्रांजेक्शन पर खरीदने से 5,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी, जो इसकी कीमत को 44,999 रुपये पर ले जाता है। दोनों ऑफर को मिलाकर यह कुल 15,000 रुपये की छूट होती है। फोन को No-Cost EMI ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, यदि ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो उन्हें मैक्सिमम 28,399 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
Motorola edge 50 ultra Specifications, features
Motorola edge 50 ultra में 6.7 इंच का (2712 x 1220 पिक्सल्स) FHD+ 10-बिट OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। साथ में HDR 10+, DC डिमिंग और 2500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Motorola edge 50 ultra में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर लगा है। उसके साथ एड्रिनो 735 GPU है। 12GB की LPDDR5X रैम इसमें दी गई है और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। Motorola edge 50 ultra में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। यह OIS की खूबी से लैस है। साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड ऑटोफोकस कैमरा है, जो 122 डिग्री के व्यू ऑफ फील्ड को कवर कर सकता है। यह मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है। तीसरे रियर कैमरे में तौर पर 64MP का पोर्ट्रेट टेलिफोट कैमरा दिया गया है। फोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Motorola edge 50 ultra को आईपी68 रेटिंग मिली है। 197 ग्राम वजन वाले फोन की बैटरी 4500 एमएएच है, जो 125 वॉट की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 50 वॉट की वायरलैस चार्जिंग और 10 वॉट की वायरलैस पावरशेयर ऑफर करती है।