साल की शुरुआत में ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें सामने आने के बाद Moto Z4 Play स्मार्टफोन एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बना है। इस बार फोन के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। लीक के मुताबिक, Moto Z4 Play में 6.22 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। पुरानी रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि यह स्मार्टफोन सिंगल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें वाटरड्रॉप नॉच और मोटो मॉड्स सपोर्ट के लिए रियर पैनल पर कनेक्टिंग पिन्स होंगे।
91Mobiles ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक किए हैं। दावा है कि Moto Z4 Play आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इसमें 6.22 इंच फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 441 पिक्सल डेनसिटी और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो होगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ रैम और स्टोरेज आधारित दो मॉडल होंगे- 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज।
कैमरे की बात करें तो इस रिपोर्ट में बताया गया है कि Moto Z4 Play में 48 मेगापिक्सल Q Technology का S5KGM1SP सेंसर होगा। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। बैटरी 3,600 एमएएच की हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मोटोरोला का यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।
पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटो ज़ेड4 प्ले में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक होगा। इसका डाइमेंशन 158x75x7.25 मिलीमीटर होने का दावा है। फिलहाल, लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।