मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस के बाद मोटोरोला ने भारत में मोटो ज़ेड प्ले हैंडसेट के यूज़र के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा का अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट का वर्ज़न NPN25.137-15-2 है। इसके आने के बाद यूज़र को मल्टीटास्किंग फ़ीचर व ज़्यादा सक्षम नोटिफिकेशन कंट्रोल मिलेगा।
मोटो ज़ेड प्ले यूज़र को अपडेट का नोटिफिकेशन मिलना शुरू हो गया है। इस पर लिखा है, "new system software is available!" जिन यूज़र को यह मैसेज मिला है उन्हें Yes, I'm in चुनना चाहिए। अपडेट डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल नाउ पर क्लिक करें। जिन यूज़र को अपडेट का मैसेज नहीं मिला है वे सेटिंग्स > अबाउट फोन > सिस्टम अपडेट में जाकर इसकी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। अगर अपडेट उपलब्ध है तो ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
जीएसएमअरिना के मुताबिक, ब्राज़ील में भी इस हैंडसेट के यूज़र को अपडेट मिल रहा है। अमेरिका और जर्मनी में भी अपडेट को जल्द ही रोलआउट किया जा सकता है।
मोटो ज़ेड प्ले के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी गई है। यूज़र को नया मल्टीटास्किंग फ़ीचर, ज़्यादा सक्षम नोटिफिकेशन कंट्रोल और बेहतर डेटा सेवर फ़ीचर मिलेगा।
हमारा आपको सुझाव होगा कि आप वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े रहने पर ही इस अपडेट को डाउनलोड करें। ध्यान रखें कि फोन की बैटरी 50 फीसदी से ज़्यादा चार्ज है।
अपडेट के बाद आपको नया मोटो एक्शन भी मिलेगा जिससे आप स्वाइप करके स्क्रीन को छोटा कर सकेंगे। इसकी मदद से अब यूज़र एक नए तरीके से स्क्रीन को लॉक कर सकेंगे। एक्टिव स्क्रीन के दौरान फिंगरप्रिंट सेंसर को छूएं और फोन लॉक हो जाएगा।