लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने पिछले साल जून में भारत में पहली बार एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट के लिए सोक टेस्टिंग की शुरुआत की थी। तीन सोक टेस्ट खत्म होने के बाद, कंपनी ने हाल ही में देश में स्टेबल एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट रोलआउट करना शुरू किया था। इससे कुछ महीने पहले ही कंपनी ने एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट जारी किया था। Moto Z Play को अपडेट के बाद दिखा चेंजलॉग भी पिछले हफ्ते मोटो ज़ेड को मिले अपडेट के बाद आए चेंजलॉग के समान ही है।
इस अपडेट के बाद
मोटो जे़ड प्ले में की बदलाव आए हैं। एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट के बाद आए सुधार में नए मल्टीटास्किंग फ़ीचर, ज़्यादा बेहतर नोटिफिकेशन कंट्रोल और डेटा डेवल व बैटरी फ़ीचर हैं। इसके साथ ही ऐप शॉर्टकट, जिनमें ऐप आइकन को देर तक दबाने और होल्ड करने से फेरेट ऐप एक्सेस करना भी शामिल हैं। वर्ज़न 2.0 पर मोटो मॉड्स प्लेटफॉर्म को अपडेट कर दिया गया है। इन अपडेट के अलावा मोटो ज़ेड प्ले को जुलाई के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी मिले हैं।
एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ओटीए अपडेट के लिए बिल्ड नंबर NPNS26.118-22 है और इसका साइज़ 1001.4 एमबी है। बता दें कि मोटो एक्स प्ले को अभी भी अपडेट मिलना बाकी है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में मोटो एक्स प्ले को भी अपडेट मिलेगा, क्योंकि पिछले कई हफ्तों से साइट पर मौज़ूद चेंजलॉग में इसका नाम शामिल है।
हमारा आपको सुझाव होगा कि आप वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े रहने पर ही इस अपडेट को डाउनलोड करें। ध्यान रखें कि फोन की बैटरी 50 फीसदी से ज़्यादा चार्ज है।