पिछले महीने आईं कई रिपोर्टों में दावा किया गया कि अब मोटोरोला के फ्लैगशिप हैंडसेट
मोटो एक्स ब्रांड के तहत पेश नहीं किए जाएंगे। कंपनी की योजना नई 'ज़ेड' सीरीज़ पेश करने की है। ऐसा हुआ भा। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही ज़ेड सीरीज़ के तहत
दो हैंडसेट लॉन्च किए। अब ख़बर आ रही है कि कंपनी ने मोटो एक्स ब्रांड को बंद नहीं किया है। जानकारी मिली है कि मोटो ज़ेड के साथ मोटो एक्स सीरीज के हैंडसेट मार्केट में मिलते रहेंगे।
मोटोराला ने एक बयान में कहा, ''मोटो एक्स ज़िंदा है। मोटो एक्स फोर्स को हाल ही में दुनिया भर के कई नए मार्केट में लॉन्च किया गया है। मोटो एक्स और मोटो ज़ेड में कुछ खूबियां एक जैसी हैं, लेकिन अंत में इन दोनों सीरीज के हैंडसेट इस्तेमाल करने का अनुभव अलग है। दोनों ही सीरीज हमारे पोर्टफोलियो को और मजबूत बनाते हैं। टेक्नोलॉजी के दीवाने लोग जो नए किस्म के अनुभव की तलाश में हैं वे मोटो ज़ेड की ओर झुकेंगे।''
गौर करने वाली बात है कि इस बयान से यह तो साफ है कि कंपनी आने वाले दिनों में मोटो एक्स हैंडसेट बेचती रहेगी। लेकिन यह साफ नहीं है कि क्या इस सीरीज में नए फोन पेश किए जाएंगे।
इस बीच मोटो ज़ेड प्ले हैंडसेट के बारे में नई
जानकारी सामने आई है। इस वेरिएंट को पहले लेनोवो टेक वर्ल्ड के दौरान पेश किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन मोटो ज़ेड और मोटो ज़ेड फोर्स ही लॉन्च किए गए। इशारा दिया गया कि मोटो ज़ेड प्ले को भविष्य में लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्सटर ने यह भी खुलासा किया कि दो नए मोटो मॉड प्रो कैमरा मॉड और एडवेंचर मॉड बनाए जा रहे हैं।
तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि प्रो कैमरा मॉड नए कैमरा लेंस के साथ आएगा जो 10x ऑप्टिकल ज़ूम, एफ/3.4-5.6 अपर्चर और ज़ेनन फ्लैश को सपोर्ट करेगा। एडवेंचर मॉड मोटो ज़ेड को वाटरप्रूफ स्मार्टफोन में तब्दील कर देगा। पुराने दावों के मुताबिक, मोटो ज़ेड प्ले में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज और 3500 एमएएच बैटरी है।