Moto G8 Launch Date: मोटो जी8 के कुछ प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) लीक हो गए हैं। लीक हुई तस्वीरों से इस बात का संकेत मिला है कि Moto G8 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे और वॉटरड्रॉप-नॉच है। मोटो जी8 का इनवाइट भी लीक हो गया है जिससे मोटो जी8 लॉन्च डेट की जानकारी मिली है। पता चला है कि Moto G8 Plus के साथ 24 अक्टूबर को ब्राज़ील में मोटो जी8 को भी लॉन्च किया जा सकता है। Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola इवेंट के दौरान Moto G8 Play और Moto G8 Power को भी उतार सकती है।
Dutch ब्लॉग
Mobielkopen ने Moto G8 के कथित प्रेस रेंडर लीक किए हैं। लीक हुई तस्वीरों से इस बात का संकेत मिलता है कि नई मोटो जी-सीरीज़ के फोन ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ आएंगे। तस्वीर में हैंडसेट के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप की झलक देखने को मिली है।
तस्वीर में दो कैमरा सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ एक ही मॉड्यूल में तो वहीं फोन का प्राइमरी सेंसर अन्य दो सेंसर के ऊपर दिखाई दे रहा है। लीक हुई तस्वीर पर लिखे टेक्स्ट से संकेत मिलता है कि मोटो जी8 में 117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं चला है कि सेंसर कितने मेगापिक्सल के होंगे।
Moto G8 Launch Date: मोटो जी8 के रेंडर से मिली फ्रंट, बैक और साइड व्यू की झलक
Photo Credit: Mobielkopen
Moto G8 के फ्रंट पैनल की बात करें तो फोन वाटरड्रॉप-नॉच के साथ नज़र आ रहा है, साथ ही फोन के निचले हिस्से में बॉर्डर भी है। फोन के निचले हिस्से में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ऊपरी हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक है। रेंडर से फोन के डिजाइन के बारे में पता चलता है लेकिन साथ ही इनवाइट इमेज़ के जरिए Dutch ब्लॉग से Moto G8 Launch Date की भी जानकारी सामने आई है। मोटो जी8 लॉन्च इवेंट 24 अक्टूबर को मैक्सिको में आयोजित होगा, बता दें कि इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
हाल ही में एक लीक से
Moto G8 Plus के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चला था। जैसे कि हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल-एचडी (1080x2280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 665 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है। Moto G8 Plus में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है।