Moto G7 Plus की तस्वीरें लीक, इन खूबियों से हो सकता है लैस

हाल ही में Moto G7 Plus के रेड कलर वेरिएंट की लाइव इमेज़ लीक हुई है। मोटो जी7 प्लस में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा सकते हैं, जानें।

Moto G7 Plus की तस्वीरें लीक, इन खूबियों से हो सकता है लैस

Photo Credit: TudoCelular

Moto G7 Plus की तस्वीरें लीक, इन खूबियों से हो सकता है लैस

ख़ास बातें
  • Moto G7 Plus में होगा 6.2 इंच का डिस्प्ले
  • Moto G7 Plus में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर होगा
  • Moto G7 Plus, इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन होगा
विज्ञापन
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola अपनी आगामी Moto G7 सीरीज़ को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले मोटो जी7 सीरीज़ के अंतर्गत उतारे जाने वाले हैंडसेट की तस्वीरें लीक होने लगी हैं। हाल ही में Moto G7 Plus की लाइव इमेज़ लीक हुई है। लीक हुई तस्वीर के फ्रंट पैनल पर लगे पैकेजिंग स्टीकर पर लिखा नजर आ रहा है कि मोटो जी7 प्लस में 27 वाट टर्बो पॉवर चार्जिंग, तस्वीर या वीडियो बनाते समय हाथों के हलचल से होने वाले ब्लर इफेक्ट को कम करने के लिए ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट मिलेगा।

लाइव इमेज़ से Moto G7 Plus के नए रेड कलर वेरिएंट की झलक देखने को मिली है। मोटो जी7 प्लस की लेटेस्ट तस्वीर को ब्राजील के एक पब्लिकेशन TudoCelular द्वारा लीक किया गया है। फोन के साथ रिटेल पैकेजिंग को भी तस्वीर में दर्शाया गया है। सामने आई तस्वीर को देखने से इस बात का पता चलता है कि Moto G7 Plus के फ्रंट पैनल पर टियर ड्रॉप नॉच के साथ फोन के निचले हिस्से पर पतले बेजल और फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस माह के शुरुआत में भी Motorola ब्रांड के आगामी फोन के प्रेस रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) भी लीक हुए थे।

कुछ समय पूर्व मोटोरोला की वेबसाइट पर स्पेसिफिकेशन गलती से लीक हो गए थे। लीक हुए स्पेसिफिकेशन से इस बात की जानकारी मिली थी कि Moto G7 Plus में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी होगी। कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि हैंडसेट के पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। लेकिन अब हाल ही में लीक हुई तस्वीर से इस बात का पता चला है कि डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ आएगा।

फ्रंट पैनल पर लगे पैकेजिग स्टीकर से पता Moto G7 Plus में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 6.2 इंच मैक्स विज़न पैनल का इस्तेमाल होगा। रिटेल बॉक्स के साथ ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन प्रोटेक्टिव कवर भी दिया जा सकता है। स्मार्टफोन की कीमत का तो जिक्र नहीं है लेकिन कुछ समय पहले सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन का दाम 360 यूरो (लगभग 29,300 रुपये) होगा। Motorola 7 फरवरी को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। मीडिया इनवाइट में किसी स्मार्टफोन का नाम तो नहीं है, लेकिन इस दिन मोटो जी7 सीरीज़ को ही लॉन्च किए जाने के कयास हैं। उम्मीद है कि Motorola इस इवेंट में Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play को लॉन्च करेगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z10 Turbo Pro+ में मिल सकती है 8,000mAh की पावरफुल बैटरी 
  2. Vivo T4R 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा
  3. रिप्लाई करना भूल जाते हैं? WhatsApp का नया फीचर आपको दिलाएगा याद, जानें कैसे करता है काम?
  4. Redmi 15 5G होगा 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ पेश, लॉन्च से पहले हुआ खुलासा
  5. Sony का यह 98-इंच BRAVIA 5 TV घर में देगा सिनेमा फील! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  6. iQOO Z10R भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 5700mAh बैटरी के साथ जानें और क्या है खास
  7. "दिल दें, OTP नहीं", UP Police ने दी चेतावनी, ध्यान नहीं दिया तो बैंक अकाउंट होगा खाली!
  8. Driving License (Learning) मिलेगा घर बैठे! बस करना होगा ये काम
  9. OnePlus Pad Lite vs Realme Pad 2 vs Samsung Galaxy Tab A9+: जानें कौन सा टैबलेट है बेस्ट?
  10. Samsung Galaxy Z Flip7 के लॉन्च के बाद 50MP कैमरा, 4000mAh बैटरी वाले Galaxy Z Flip6 की कीमत हुई 41,500 रुपये
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »