Motorola इस साल Moto G7 लाइन अप के कई हैंडसेट लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इस सीरीज़ का एक स्मार्टफोन Moto G7 Play होगा। ऐसा लगता है कि मोटो जी7 प्ले को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है जो एक तरह से इस फोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने का इशारा है। Moto G7 Play के कथित बेंचमार्क लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि यह फोन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आएगा।
Moto G7 Play के कथित
गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी
TheAndroidSoul द्वारा दी गई। इस फोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म के डेटाबेस पर ‘motorola moto g(7)' नाम से लिस्ट किया गया है। मोटो जी7 प्ले के बारे में सबसे पहले जानकारी बीते साल अक्टूबर में आई थी जब टिप्सटर इवान ब्लास ने खुलासा किया था कि 2019 की मोटो जी सीरीज़ में चार फोन होंगे-
Moto G7,
Moto G7 Play,
Moto G7 Plus और
Moto G7 Power।
भले ही गीकबेंच लिस्टिंग में कथित Moto G7 Play फोन के लिए ‘motorola moto g(7)' नाम का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन हमारा मानना है कि यह स्टेंडर्ड Moto G7 मॉडल नहीं, बल्कि प्ले वेरिएंट है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G7 में स्नैपड्रैगन 8150 प्रोसेसर होगा। मोटो जी7 प्लस में स्नैपड्रैगन 700 सीरीज़ का प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। यूएस एफसीसी लिस्टिंग से पता चला था कि Moto G7 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाएंगे।
मोटो जी7 प्ले के कथित रेंडर्स से खुलासा हुआ कि मोटो जी7 प्ले में एक रियर कैमरा होगा, सर्कुलर मॉड्यूल के भीतर। फिंगरप्रिंट सेंसर इसके नीचे होगा। फ्रंट पैनल पर वाइड डिस्प्ले नॉच होगा। और निचले हिस्से पर चिन बेहद ही पतला होगा। इसके अलावा फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 से पहले इस फोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस दौरान कीमत और अन्य फीचर के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।