Motorola ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G57 और Moto G57 Power लॉन्च कर दिए हैं।
Moto G57 Power में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Photo Credit: Motorola
Motorola ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G57 और Moto G57 Power लॉन्च कर दिए हैं। Moto G57 में 5200mAh की बैटरी है और Moto G57 Power में 7000mAh की बैटरी मिलती है। ये दोनों ही स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ऑक्टा कोर Snapdragon 6s Gen 4 4nm प्रोसेसर से लैस हैं। यहां हम आपको Moto G57 और Moto G57 Power के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Moto G57 की कीमत 249 यूरो (लगभग 25,345 रुपये) है और यह फोन बिक्री के लिए मिडिल ईस्ट में उपलब्ध है। वहीं इसे पैनटोन रेगाटा, पैनटोन पिंक लेमोनेड, पैनटोन-कोर्सेर और पैनटोन फ्लुइडिटी रंगों में खरीदा जा सकता है। जबकि Moto G57 Power की कीमत 279 यूरो (लगभग 28,395 रुपये) है और यह फोन यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह पैनटोन-उल्कापिंड, पैनटोन पिंक लेमोनेड, पैनटोन-कोर्सेर और पैनटोन रेगाटा कलर ऑप्शन में आता है।
Moto G57, Moto G57 Power में 6.72 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है। इन दोनों फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 6s Gen 4 4nm चिपसेट दिया गया है। इनमें 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर काम करते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इन दोनों स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो G57 Power की लंबाई 166.23 मिमी, चौड़ाई 76.50 मिमी, मोटाई 8.60 मिमी और वजन 210 ग्राम है।
ये फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग से लैस हैं। वहीं बॉडी को MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी मिला है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G VoLTE, 3.5mm ऑडियो जैक, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस + GLONASS, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। Moto G57 में 5200mAh की बैटरी दी गई है, वहीं Moto G57 Power में 7000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी