Motorola कंपनी को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इन दिनों Moto G और Moto E सीरीज़ के कई हैंडसेट पर काम कर रही है। नई लीक से इशारा मिला है कि कंपनी G सीरीज़ के तहत तीन फोन ला सकती है, वो हैं Moto G10, Moto G30 और Moto G40। मोटो जी40 का कोडनेम Motorola Ibiza है, जिसको लेकर जानकारी मिली है कि यह भारत में 5जी सपोर्ट के साथ फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, मोटो ई सीरीज़ का नया फोन Moto E7 Power कथित रूप से कई लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है।
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने
ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि Motorola भारत में नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जो कि Motorola Ibiza हो सकता है। इस बजट हैंडसेट में 90 हर्ट्ज़ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले फीचर किया जा सकता है। शर्मा ने यह भी कहा कि यह फोन संभवत इस महीने हो सकता है। जर्मन ब्लॉग TecknikNews की लेटेस्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि Motorola Ibiza आधिकारिक रूप से Moto G40 नाम से लॉन्च होगा। फिलहाल, मोटोरोला ने आगामी फोन के भारत लॉन्च संबंधी किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
Motorola Ibiza उर्फ Moto G40 को लेकर कहा जा रहा है कि यह 5जी इनेबल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 सीरीज़ प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच बैटरी से लैस होगा।
इससे अलग, TechnikNews के Nils Ahrensmeier ने तीन मोटोरोला फोन Moto G10, Moto G30 और Moto E7 Power के स्पेसिफिकेशन व रेंडर्स
लीक किए हैं।
Moto G10, aka Motorola Capri, price, specifications (expected)
Moto G10 के लीक रेंडर से इशारा मिलता है कि यह फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। बैक पैनल पर टेक्सचर फिनिश देखी गई है। कहा जा रहा है कि कोडनेम Motorola Capri में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया जाएगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 6 जीबी और 128 जीबी।
मोटो जी10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और दो अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ कैमरा होगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में गूगल असिस्टेंट बटन और 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद हो सकती है। फोन की कीमत EUR 149.99 (लगभग 13,100 रुपये) होगी और इसमें इरिडेसन्ट पर्ल और ऑरोरा ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Moto G30 price, specifications (expected)
मोटो जी30 का कोडनेम Motorola Capri Plus है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। ग्लॉसी बैक पैनल फिनिश के अलावा फोन का डिज़ाइन Moto G10 जैसा ही प्रतीत होता है। Moto G30 स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकता है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए भी बढ़ा सकेंगे।
फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल डेप्थ और मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। मोटो जी30 फोन की कीमत EUR 179.99 (लगभग 15,700 रुपये) होगी और इसमें फैंटम ब्लैक और पेस्टल स्काई कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
Moto E7 Power specifications (expected)
अंत में Ahrensmeier ने मोटो ई7 पावर की जानकारी दी है, जिसका कोडनेम कथित रूप से ‘Malta Lite' होगा। फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और मैट बैक पैनल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ फीचर किया जा सकता है। लीक रेंडर में जानकारी मिली है कि फोन में रियर स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। Moto E7 Power में मीडियाटेक पी22 प्रोसेसर और 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
फोन में 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल मिल सकता है। फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। कलर ऑप्शन की बात करें, तो इस फोन में डिजिटल ब्लू और ऑक्सी रेड विकल्प मिल सकते हैं।
Motorola Athena aka Motorola Defy
मोटोरोला का एक अन्य फोन जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इस पर कंपनी काम कर रही है और इस फोन का कोडनेम Motorola Athena या फिर Motorola Defy हो सकता है। यह फोन
गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर एंड्रॉयड 10, अज्ञात क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट था, जिसका कोडनेम ‘bathena' था। वहीं फोन में 4 जीबी रैम मिल सकता है। फोन का सिंगल कोर स्कोर 1,527 प्वाइंट्स और मल्टी-कोर स्कोर 5,727 प्वाइंट्स है। इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा सार्वजनिक की गई थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन गूगल प्ले कॉन्सोल लिस्टिंग में HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, एंड्रेनो 610 जीपीयू, एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर और 4 जीबी रैम के साथ लिस्ट था। लिस्टिंग के साथ एक तस्वीर भी अटैच थी, जिसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिखा है।