मोटोरोला ने अपने किफायती मोटो जी4 प्ले हैंडसेट को
मार्केट में उतार दिया है। मोटोरोला मोटो जी4 प्ले की कीमत 8,999 रुपये है और इसकी बिक्री मंगलवार (6 सितंबर) रात से शुरू होगी। कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए हम कह सकते हैं कि इसकी भिड़ंत
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम से होगी।
गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला ने बहुत दिनों बाद 10,000 रुपये से कम का फोन मार्केट में उतारा है। इस प्राइस रेंज में कंपनी का आखिरी फोन
मोटो ई (जेन 2) 4जी था। मोटो जी4 प्ले कैसा फोन है? इसके बारे में विस्तार से रिव्यू के बाद ही बताया जा सकेगा। हालांकि, स्पेसिफिकेशन, फ़ीचर और कीमत को देखते हुए हम यह ज़रूर तय कर सकते हैं कि यह खरीदने लायक हैंडसेट है या नहीं।
मोटो जी4 प्ले की खासियतेंकीमतमोटोरोला को एहसास हो गया है कि स्मार्टफोन मार्केट में अब असली लड़ाई 10,000 रुपये से कम के रेंज में है। इस वजह से कंपनी ने अपनी इस सीरीज के
मोटो जी4 और
मोटो जी4 प्लस में तुलना में नए हैंडसेट की कीमत कम रखने की कोशिश की है। यह हैंडसेट मात्र 8,999 रुपये में मिलेगा जिसे आक्रामक कहना गलत नहीं होगा।
कैमरामोटोरोला ने 8 मेगापिक्सल के कैमरे को इस हैंडसेट का हिस्सा बनाया है। इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। सिर्फ मेगापिक्सल के लिहाज से यह कहीं से भी क्रांतिकारी नहीं है, लेकिन कीमत देखते हुए यह ग्राहकों को कहीं से निराश नहीं करता। हालांकि, कैमरे की असली परफॉर्मेंस का पता रिव्यू के दौरान ही चल पाएगा।
स्टॉक एंड्रॉयडमोटो जी4 प्ले लगभग स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है। यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो से लैस है। वैसे, यह ओएस जल्द ही पुराना हो जाएगा क्योंकि गूगल चंद दिनों में यूज़र के लिए एंड्रॉयड 7.0 नूगा उपलब्ध कराने वाली है। अच्छी बात यह है कि मोटोरोला को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपेडट देने के लिए जाना जाता है। ऐसे में एंड्रॉयड नूगा का अपडेट मिलने की उम्मीद रखी जा सकती है।
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम से तुलना की जाए तो इसमें एक अहम फ़ीचर नहीं हैं। मोटो जी4 प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।