स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola अपनी नई सीरीज सीरीज के तहत स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जी-सीरीज में Moto G73 5G, Moto G53 5G, Moto G23 और Moto G13 शामिल हैं। यहां हम आपको Moto G23 और Moto G13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
एक नए ट्वीट में टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने Moto G13 के लीक हुए रेंडर और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। उसी ट्वीट में टिपस्टर ने G23 के स्पेसिफिकेशंस और प्रेस रेंडर शेयर किए हैं।
Moto G23 का डिजाइनलीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि Moto G23 और G13 का डिजाइन करीब एक जैसा होगा। G23 के फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले और रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। जैसा कि रेंडर्स में देखा जा सकता है G23 ग्रे, व्हाइट शेड्स और ब्लू वेरियंट में आएगा।
Moto G23 के स्पेसिफिकेशंसस्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Moto G23 में 6.5 इंच की IPS LCD HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो यह
मोटोरोला का यह फोन Helio G85 चिपसेट से लैस है। बैटरी के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए यह Android 13 OS पर काम करती है। पुरानी लीक से पता चला है कि इस फोन में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें
Moto G सीरीज के इस फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर, ड्यूल सिम, 5GHz वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। सेफ्टी के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 162.7, चौड़ाई 74.66, मोटाई 8.19mm और वजन 184.25 ग्राम है। G13 की तुलना में, G23 में बेहतर कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। हाल ही में एक लीक के अनुसार, यूरोप में G13 की कीमत 159 यूरो और G23 की कीमत 199 यूरो होगी।