Moto G22 को यूरोप में मोटोरोला ने चुपचाप लॉन्च कर दिया है। बीते दिन लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने पॉकेट फ्रेंडली फोन का ऑप्शन दिया है। मोटो जी22 में मीडियाटेक हीलियो जी37 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ PowerVR GE8320 GPU और 4 जीबी रैम की पेअरिंग की गई है। फोन में 6.5 इंच की एचडीप्लस मैक्सविजन (MaxVision) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। मोटोरोला के इस फोन में रियर में क्वाड कैमरा सेटअप है जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
Moto G22 price, availability
Moto G22 की कीमत 169.99 यूरो (लगभग 14,270 रुपये) है जिसमें इसका सिंगल 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। अभी यह यूरोप की चुनिंदा मार्केट्स में खरीद के लिए
उपलब्ध है। कंपनी ने
कहा है कि जल्द ही यह भारत, एशिया, लेटिन अमेरिका और मिडल ईस्ट में भी उपलब्ध होगा। कंपनी ने फोन को तीन कलर वेरिएंट्स- कॉसमिक ब्लू, आइसबर्ग ब्लू और पर्ल व्हाइट में लॉन्च किया है।
Moto G22 specifications, features
Moto G22 एक डुअल नैनो सिम फोन है जो एंड्रॉयड 12 आधारित MyUX पर चलता है। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें MaxVision टेक्नोलॉजी है और पैनल LCD से बना है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है और पिक्सल डेंसिटी 268ppi है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 चिपसेट मिलता है जिसे 4 जीबी रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज 1TB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में PowerVR GE8320 GPU दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट पर नजर डालें तो फोन का रियर पैनल क्वाड कैमरा से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ है। चौथे सेंसर के तौर पर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा इसमें मिल जाता है जिसे होल-पंच कटआउट में फिट किया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेशिअल रिकग्निशन, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सिलरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कम्पास, जीपीएस, ए-जीपीएस आदि सेंसर मिल जाते हैं। मोटो जी22 में 5,000mAh बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। हालांकि, बॉक्स में केवल 10W चार्जर मिलता है। यह वॉटर रसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है। फोन के डायमेंशन 163.95x74.94x8.49mm और वजन 185 ग्राम है।