मोटो ई4 प्लस में होगी 5000 एमएएच की बैटरी, मोटो सी के प्रोसेसर के बारे में पता चला

विज्ञापन
संदीप कुमार सिन्हा, अपडेटेड: 1 मई 2017 12:00 IST
ख़ास बातें
  • मोटोरोला के कई स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे
  • साइट एफसीसी से मोटोरोला मोटो ई4 प्लस के बारे में जानकारी मिली
  • कंपनी की नई सी सीरीज फोन मोटो सी में मीडियाटेक चिपसेट होगा
मोटोरोला के कई स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। इस बीच इन हैंडसेट से संबंधित जानकारियों के लीक होने का सिलसिला नहीं थम रहा। अब हमें अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी से मोटोरोला मोटो ई4 प्लस के बारे में जानकारी मिली है। पता चला है कि मोटोरोला का यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। वहीं, कंपनी की नई सी सीरीज फोन मोटो सी में मीडियाटेक चिपसेट होगा।

मोटो ई4 प्लस में है 5000 एमएएच की बैटरी
ट्रेकड्रॉयडर की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो ई4 प्लस की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि बैक कवर को हटाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आप बैटरी भी बदल पाएंगे। 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के अलावा मोटो ई4 प्लस में 5.5 इंच का स्क्रीन 720 x 1280 एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट होगा।

विनफ्यूचरडॉटदे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी मार्केट में मोटो ई4 के अनलॉक वेरिएंट की कीमत 150 यूरो (करीब 10,500 रुपये), जबकि ई4 प्लस वेरिएंट की कीमत 190 यूरो (करीब 13,300 रुपये) होगी। वहीं 3 जीबी वेरिएंट की कीमत ज़्यादा होगी।

मोटो सी प्रोसेसर
पिछले महीने की शुरुआत में हमें मोटो सी सीरीज़ के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद मोटो सी और मोटो सी प्लस को रूस की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया। इन स्मार्टफोन को रूस की इंपोर्ट एजेंसी वेबसाइट ईएसी पर मॉडल नंबर एक्सटी1750 और एक्सटी1754 नाम से देखा गया। मोटो सी और मोटो सी प्लस एंट्री लेवल स्मार्टफोन होंगे जिनकी कीमत मोटो ई सीरीज़ से कम होगी। इन स्मार्टफोन के 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
Advertisement

अब इस मोटो सी (एक्सटी1750) स्मार्टफोन को ब्लूटूथ स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप द्वारा सर्टिफाई किया गया है। इस सर्टिफिकेशन से यह साफ है कि मोटो सी हैंडसेट का अस्तित्व है। हैंडसेट में ब्लूटूथ 4.2 के अलावा मीडियाटेक चिपसेट होगा।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो सी में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। इसमें एक मीडियाटेक एमटी6737एम 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। 5 इंच एफडब्लयूवीजीए (480x854) डिस्प्ले के साथ 2300 एमएएच की बैटरी होगी। फोन में एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जबकि सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
Advertisement

वहीं, मोटो सी प्लस में थोड़ा बड़ा एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 1 जीबी या 2 जीबी रैम दिया जाएगा। मोटो सी प्लस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। मोटो सी प्लस में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी हो सकती है। दोनों स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है।
Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Moto E4 Plus, Moto C, Moto C Plus
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत, ऑफर, EMI ऑप्शन, फीचर्स और उपलब्धता...
  2. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: iQOO स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स, होगी हजारों में बचत
  3. Diwali with Xiaomi Sale 2025: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से एयर प्यूरीफायर तक, मिलेगा 60% तक बंपर डिस्काउंट!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple भारत में बना सकता है फोल्डेबल आईफोन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, जानें क्या है कंपनी का पूरा प्लान
  2. Oppo Reno 14 Pro, F31, K13 और Pad SE को Flipkart Big Billion Days सेल में बंपर डिस्काउंट पर खरीदें, 10 लाख का नकद ईनाम भी!
  3. iPhone 17 सीरीज की बिक्री आज से शुरू, जानें कीमत, ऑफर, EMI ऑप्शन, फीचर्स और उपलब्धता...
  4. Apple का iPhone की सेल्स को तेजी से बढ़ाने का टारगेट
  5. Amazon की सेल में Sony, Vu, Samsung और कई ब्रांड्स के स्मार्ट TV पर भारी डिस्काउंट वाली अर्ली डील्स 
  6. Amazon की सेल में Carrier, Hitachi और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  7. Diwali with Xiaomi Sale 2025: स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी से एयर प्यूरीफायर तक, मिलेगा 60% तक बंपर डिस्काउंट!
  8. Amazon की Great Indian Festival Sale में Samsung, Haier, Godrej के रेफ्रीजरेटर्स पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: Rs 75 हजार का फ्लैगशिप Samsung टैबलेट आधे से कम प्राइस पर! यहां जानें पूरी डील
  10. BSNL के नए SIM कार्ड से लेकर रिचार्ज सर्विस तक, सब कुछ नजदीकी डाकघरों में!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.