मोटो ई4 प्लस में होगी 5000 एमएएच की बैटरी, मोटो सी के प्रोसेसर के बारे में पता चला

विज्ञापन
संदीप कुमार सिन्हा, अपडेटेड: 1 मई 2017 12:00 IST
ख़ास बातें
  • मोटोरोला के कई स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे
  • साइट एफसीसी से मोटोरोला मोटो ई4 प्लस के बारे में जानकारी मिली
  • कंपनी की नई सी सीरीज फोन मोटो सी में मीडियाटेक चिपसेट होगा
मोटोरोला के कई स्मार्टफोन आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। इस बीच इन हैंडसेट से संबंधित जानकारियों के लीक होने का सिलसिला नहीं थम रहा। अब हमें अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी से मोटोरोला मोटो ई4 प्लस के बारे में जानकारी मिली है। पता चला है कि मोटोरोला का यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। वहीं, कंपनी की नई सी सीरीज फोन मोटो सी में मीडियाटेक चिपसेट होगा।

मोटो ई4 प्लस में है 5000 एमएएच की बैटरी
ट्रेकड्रॉयडर की रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो ई4 प्लस की एक तस्वीर सामने आई है। इसमें दिख रहा है कि बैक कवर को हटाया जा सकता है। इसका मतलब है कि आप बैटरी भी बदल पाएंगे। 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के अलावा मोटो ई4 प्लस में 5.5 इंच का स्क्रीन 720 x 1280 एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट होगा।

विनफ्यूचरडॉटदे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी मार्केट में मोटो ई4 के अनलॉक वेरिएंट की कीमत 150 यूरो (करीब 10,500 रुपये), जबकि ई4 प्लस वेरिएंट की कीमत 190 यूरो (करीब 13,300 रुपये) होगी। वहीं 3 जीबी वेरिएंट की कीमत ज़्यादा होगी।

मोटो सी प्रोसेसर
पिछले महीने की शुरुआत में हमें मोटो सी सीरीज़ के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद मोटो सी और मोटो सी प्लस को रूस की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया। इन स्मार्टफोन को रूस की इंपोर्ट एजेंसी वेबसाइट ईएसी पर मॉडल नंबर एक्सटी1750 और एक्सटी1754 नाम से देखा गया। मोटो सी और मोटो सी प्लस एंट्री लेवल स्मार्टफोन होंगे जिनकी कीमत मोटो ई सीरीज़ से कम होगी। इन स्मार्टफोन के 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
Advertisement

अब इस मोटो सी (एक्सटी1750) स्मार्टफोन को ब्लूटूथ स्पेशल इंट्रेस्ट ग्रुप द्वारा सर्टिफाई किया गया है। इस सर्टिफिकेशन से यह साफ है कि मोटो सी हैंडसेट का अस्तित्व है। हैंडसेट में ब्लूटूथ 4.2 के अलावा मीडियाटेक चिपसेट होगा।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो सी में एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशन हो सकते हैं। इसमें एक मीडियाटेक एमटी6737एम 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी। 5 इंच एफडब्लयूवीजीए (480x854) डिस्प्ले के साथ 2300 एमएएच की बैटरी होगी। फोन में एक 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा जबकि सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
Advertisement

वहीं, मोटो सी प्लस में थोड़ा बड़ा एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन में 1 जीबी या 2 जीबी रैम दिया जाएगा। मोटो सी प्लस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। मोटो सी प्लस में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी हो सकती है। दोनों स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने की उम्मीद है।
Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Moto E4 Plus, Moto C, Moto C Plus
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा रहेगा बेस्ट
#ताज़ा ख़बरें
  1. मोबाइल डाटा हो जाता है जल्दी खत्म? ऐसे करें बचत और लंबे समय तक कर पाएंगे उपयोग
  2. Vivo X300 Pro vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा रहेगा बेस्ट
  3. स्लो इंटरनेट स्पीड हो जाएगी तेज, ऐसे ऐसे लगाएंगे राउटर, घर के लिए बेस्ट राउटर का ऐसे करें चयन
  4. Huawei का नया बजट स्मार्टफोन बिना नेटवर्क के भी कर सकता है कॉल, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  5. Elon Musk की Starlink ने भारतीयों के लिए निकाली जॉब, यहां से करें अप्लाई
  6. Lava Probuds N33: सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले नेकबैंड लावा ने Rs 1,299 में किए लॉन्च, जानें खास फीचर्स
  7. Chrome चला रहे हो तो हो जाओ सावधान! एक गलती और सिस्टम हो जाएगा हैक, यहां जानें बचने का तरीका
  8. Amazon की नई Fire TV Stick 4K Select लॉन्च, HDR10+, वॉयस रिमोट का सपोर्ट, जानें कीमत
  9. Suzuki ने दिखाया EV का 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका!', Nano जितना साइज, लेकिन रेंज 270 KM
  10. BSNL को मिला 4G लॉन्च का फायदा, रेवेन्यू में हुई बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.