Motorola ने भारतीय बाजार में Moto E22s को सोमवार को ई-सीरीज में किफायती स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। कैमरा की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। नए लॉन्च हुए Moto E22s में MediaTek Helio G37 SoC दिया गया है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 पर काम करता है। इसमें 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिजिसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और सेफ्टी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Moto E22s की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Moto E22s के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Eco Black और Arctic Blue जैसे दो कलर्स में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 22 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
Moto E22s के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Moto E22s में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500nits होगी और इसे पांडा ग्लास से प्रोटेक्शन मिलेगा। यह डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन और Widewine L1 सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करेगी। इसकी रिफ्रेश रेट 9Hz जो कि आमतौर पर लो बजट वाले फोन में कम आती है। इसमें IP52 रेटिंग दी गई है जो कि इसे पानी से सुरक्षा प्रदान करती है। इसके फ्रंट में पंच होल डिस्पले डिजाइन दिया गया है। इसें सेफ्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
प्रोसेसर के लिए इसमें एंट्री लेवल MediaTek Helio G37 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है। यह Android 12 पर काम करता है। कैमरा के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो कि एक बार चार्ज हो कर 2 दिनों तक चल सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें