मोटो सी की तस्वीरें लीक, मोटो ई4 की भी मिली झलक

विज्ञापन
शुभम् वर्मा, अपडेटेड: 12 अप्रैल 2017 12:09 IST
ख़ास बातें
  • यूट्यूब वीडियो में मोटोरोला के फ्लिप-फ्लॉप फोन और स्मार्टफोन दिखाए गए हैं
  • वीडियो से नए बजट स्मार्टफोन मोटो सी का भी खुलासा हुआ है
  • इसमें रियर हिस्से पर कई स्पीकर ग्रिल नज़र आ रहे हैं और यह सफेद रंग का है
लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड ने पिछले हफ्ते कंपनी के 44 साल पूरे होने के जश्न के उपलक्ष में एक वीडियो रिलीज किया था। यूट्यूब वीडियो में एक-एक करके मोटोरोला के फ्लिप-फ्लॉप फोन और स्मार्टफोन दिखाए गए हैं। हालांकि, वीडियो से नए बजट स्मार्टफोन मोटो सी का भी खुलासा हुआ है। इसमें रियर हिस्से पर कई स्पीकर ग्रिल नज़र आ रहे हैं और यह सफेद रंग का है। इसके अतिरिक्त वीडियो में एक और डिवाइस की झलक मिली जिसे पहले मोटो एक्स (2017) माना जा रहा था। लेकिन टिप्सटर @evleaks ने दावा किया है कि यह मोटो ई4 है।

एक ट्विटर यूज़र ने इस फोन की तस्वीर साझा करके @evleaks से इसके बारे में और जानकारी मांगी। जिसके बाद टिप्सटर ने पुष्टि की कि यह मोटो सी है। और इस बजट स्मार्टफोन को अमेरिका के अलावा अन्य मार्केट के लिए बनाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह मोटो ब्रांड का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। कीमत 100 डॉलर (करीब 6,500 रुपये) से कम रहने की उम्मीद है। मोटो सी को इससे पहले रूस की सर्टिफिकेशन साइट पर XT1750 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले, क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 चिपसेट और एंड्रॉयड नूगा रहने की उम्मीद है। इसका डिज़ाइन मोटो जी और मोटो ज़ेड स्मार्टफोन लाइनअप जैसा है।


दूसरी तरफ, मोटो के यूट्यूब वीडियो में मोटो सी सफेद रंग में नज़र आ रहा है। वहीं, @krispitech ट्विटर यूज़र ने एक तस्वीर साझा की है कि जिसमें हैंडसेट का ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट भी नज़र आ रहा है। तस्वीर में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, कैमरा मॉड्यूल, पावर और वॉल्यूम बटन नज़र आ रहे हैं।
 

ऐसी ही एक रिपोर्ट में एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने कहा है कि मोटो सी में मीडियाटेक एमटी6737एम 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम होगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी होगी। इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले, 2300 एमएएच की रीमूवेबल बैटरी होगी। मोटो सी में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Advertisement

इसी वीडियो में एक और हैंडसेट की झलक मिली। इवान ब्लास का दावा है कि यह फोन मोटो ई4 है जो हाल ही में मोटो ई4 प्लस के साथ लीक हुआ था। इस हैंडसेट का डिज़ाइन मोटो एक्स (2017) के लीक हुए डिज़ाइन जैसा ही है।

जानकारी तो यह भी है कि मोटोरोला मोटो सी और मोटो ई4 के अलावा मोटो एक्स (2017) और मोटो ज़ेड2 पर काम कर रही है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Moto C, Moto X 2017, Moto, Moto E4, Moto E4 Plus, Mobiles, Android, Motorola, Lenovo
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 16 साल से कम उम्र के बच्चे इस देश में नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सरकार ने लगाया बैन
  2. Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
  3. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकती है 7500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग!
#ताज़ा ख़बरें
  1. 16 साल से कम उम्र के बच्चे इस देश में नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, सरकार ने लगाया बैन
  2. iPhone वाले फीचर्स अब एंड्रॉयड में, गुरुग्राम के इस लड़के ने किया वो कमाल जो बड़ी-बड़ी कंपनी नहीं कर पाईं
  3. 7000mAh बैटरी वाला iQOO फोन मिल रहा 4 हजार से ज्यादा सस्ता, देखें डील
  4. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, मिल सकती है 7500mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग!
  5. भारत में Tesla का कमजोर परफॉर्मेंस, VinFast ने बेचे 6 गुना ज्यादा EV
  6. Realme Narzo 90 सीरीज में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में लॉन्च
  7. क्या है भारत का चिप वाला E-Passport और इसके लिए कैसे करें अप्लाई? यहां जानें सब कुछ
  8. Bitcoin में गिरावट का रिस्क, Standard Chartered ने आधा किया प्राइस का टारगेट
  9. Starlink क्या है, कैसे करता है काम? भारत में इसकी कीमत से लेकर फायदे–कमियों तक, यहां समझें सब कुछ
  10. Vivo X300 सीरीज की सेल आज से शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ 1 साल की एक्सटेंड वारंटी और ऐसे फायदे
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.