Mobicel Legend Max स्मार्टफोन को दक्षिण अफ्रीका में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Mobicel Legend स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.8 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जबकि पुराना फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आया था। साथ ही फोन में UNISOC SC9863A प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
Mobicel Legend Max Price
Mobicel Legend Max स्मार्टफोन की
कीमत दक्षिण अफ्रीका में R1,799 (लगभग 8,916 रुपये) है। फोन में सिंगल ग्रीन कलर ऑप्शन मिलता है।
Mobicel Legend Max specification
Mobicel Legend Max फोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन में UNISOC SC9863A सीपीयू से लैस है, जिसकी मैक्सिमम फ्रीक्वैंसी 1.6GHz है। इसके साथ फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है इसके साथ आपको auxiliary लेंस प्राप्त होते हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। फोन में आपको रियर माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।