Lumia 950 और Lumia 950 XL अक्टूबर में हो सकते हैं लॉन्चः रिपोर्ट

विज्ञापन
केतन प्रताप, अपडेटेड: 30 जुलाई 2015 11:35 IST
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के दो हाइएंड लूमिया हैंडसेट लूमिया 950 (Lumia 950) और लूमिया 950 एक्सएल (Lumia 950 XL) के लॉन्च को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी प्रीमियम सेगमेंट के इन दोनों ही हैंडसेट को सितंबर महीने के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि Lumia 950 को टॉकमैन (Talkman) और Lumia 950 XLको सिटीमैन (Cityman) कोडनेम से भी जाना जाता है।

Windows Central के डेनियल रूबीनो की रिपोर्ट में कहा गया है कि Microsoft अपने Lumia 950 और Lumia 950 XL स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च करेगी। वैसे पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों ही स्मार्टफोन को सितंबर में होने वाले कंपनी के IFA इवेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी इस इवेंट में कई किस्म के डिवाइस पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों हैंडसेट के लिए अलग इवेंट का आयोजन करके IFA जैसे बड़े इवेंट की चकाचौंध से बचना चाहती है। Microsoft को डर है कि अन्य डिवाइस के लॉन्च की उत्सुकता के बीच कहीं ये दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन सुर्खियों में ना आ पाएं।

इस रिपोर्ट में कुछ और Lumia स्मार्टफोन का जिक्र है जिनकी टेस्टिंग हो रही है। इसके मुताबिक, कंपनी लूमिया 850 (Lumia 850) और लूमिया 650 (Lumia 650) की टेस्टिंग कर रही है।

हाल की कई लीक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि Lumia 950 और Lumia 950 XL में बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन होगा। इसके लिए हैंडसेट इंफ्रारेड आइरिस स्कैनर मौजूद रहेगा।  

Microsoft Lumia 950 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.2 इंच के QHD Oled डिस्प्ले, 64-bit hexa-core Qualcomm Snapdragon 808 प्रोसेसर और 3GB के रैम (RAM) होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा, 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद) और 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी है।
Advertisement

Microsoft Lumia 950 XL के बारे में दावा किया गया है कि इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 64-bit octa-core Snapdragon 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर कैमरे के लिए ट्रिपल एलईडी फ्लैश मौजूद होंगे और इसमें 3300mAh की रीमूवेबल बैटरी होगी।

वैसे कोरिया की एक रिपोर्ट ने Lumia 950 और Lumia 950 XL हैंडसेट के अक्टूबर में लॉन्च होने पर सहमति नहीं जताई है। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Microsoft सितंबर महीने की शुरुआत में अपने IFA इवेंट इन दोनों हैंडसेट को लॉन्च करेगी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  2. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  5. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  6. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
  7. iQOO Z10R में मिलेगा 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा, भारत में अगले सप्ताह लॉन्च
  8. Lyne Originals ने लॉन्च किए Coolpods 11 TWS और स्मार्ट सेल्फी स्टिक्स 
  9. 65, 75 इंच वाले Mini LED TV भारतीय मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  10. Tecno ने 3 बार फोल्ड होने वाला मोबाइल कॉन्सेप्ट किया पेश, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.