माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डुअल सिम, लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम जल्द होंगे भारत में लॉन्च

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 8 अक्टूबर 2015 11:38 IST
मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज 10 मोबाइल पर चलने वाले बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल पेश कर दिए। इसके साथ बजट स्मार्टफोन लूमिया 550 को भी लॉन्च किया गया। कंपनी ने जानकारी दी है कि दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन नवंबर में उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि लूमिया 550 को दिसंबर में।

इवेंट खत्म होने के थोड़ी देर बाद ही माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने दोनों ही हैंडसेट के डुअल-सिम वेरिएंट को 'coming soon' के टैग के साथ लिस्ट कर दिया। इन दोनों डिवाइस की कीमत स्थानीय लॉन्च के दौरान घोषित किए जाने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर लूमिया 550 को लिस्ट नहीं किया। इससे यही समझ आ रहा है कि भारतीय मार्केट में इस बजट हैंडसेट को लॉन्च होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 की कीमत 549 डॉलर (करीब 35,800 रुपये) से शुरू होगी, जबकि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल की 649 डॉलर (करीब 42,300 रुपये) से। भारत में इन हैंडसेट के डुअल सिम वेरिएंट की कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद है।

सिम कार्ड स्लॉट को छोड़ककर माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डुअल सिम और लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम के बाकी सारे स्पेसिफिकेशन सिंगल सिम वाले वेरिएंट जैसे ही होंगे।

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 डु्अल सिम में 5.2 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 564 पीपीआई। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट और 3 जीबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
Advertisement

अब बात माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल डु्अल सिम की। इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 518 पीपीआई। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। हैंडसेट 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।  

दोनों ही स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, ओआईएस और एफ/1.9 एपरचर वाले लैंस से लैस हैं। इसके अलावा फ्रंट कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरे के साथ ट्रिपल-एलईडी आरजीबी फ्लैश मॉड्यूल दिए गए हैं और दोनों ही हैंडसेट में एक अलग कैमरा बटन भी मौजूद रहेगा। यह पहले लूमिया हैंडसेट हैं जो नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 मोबाइल पर चलेंगे। दोनों ही हैंडसेट 'लिक्विड कूल्ड' हैं, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया।
Advertisement

लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल एडेप्टिव एंटेना टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से डिवाइस में कनेक्टिविटी की प्रोब्लम नहीं होगी।
Advertisement

फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (यूएसबी 3.1) मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि डिवाइस में इनबिल्ट फास्ट चार्जिंग मोड मौजूद हैं जिसकी मदद से मात्र 30 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी। दोनों ही फोन रीमूवेबल बैटरी और बिल्ट-इन वायरलेस चार्जिंग के साथ आएंगे।

जहां तक सॉफ्टवेयर का सवाल है तो लूमिया 950 और 950 एक्सएल विंडोज हैलो बायोमैट्रिक सिस्टम के साथ आएंगे जो चेहरे को पहचान कर डिवाइस को अनलॉक कर देंगे। सबसे अहम फ़ीचर है कॉन्टिनम। माइक्रोसॉफ्ट डिस्प्ले डॉक का इस्तेमाल करके, जो एचडीएमआई और डिसप्ले पोर्ट और तीन यूएसबीपोर्ट के साथ आता है, आप अपने फोन को सिस्टम से कनेक्ट कर पाएंगे। इसके बाद अपने मोबाइल का इस्तेमाल कंप्यूटर से कर पाएंगे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. फ्री वाई-फाई इस्तेमाल करना पड़ सकता है भारी, गूगल ने किया सावधान
  2. Vivo X300 सीरीज में मिल सकती है Zeiss ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 Pro में मिल सकता है 6.57 इंच डिस्प्ले, TDRA पर हुई लिस्टिंग
  2. Wobble Phone Launch: देसी कंपनी ला रही धांसू फीचर्स वाला 'मेड इन इंडिया' फोन! 19 नवंबर को है लॉन्च
  3. Google Doodle: गूगल का डूडल बन गया क्लासरूम! आज बता रहा जिंदगी का ब्लूप्रिंट, जानें कैसे
  4. Vivo X300 सीरीज में मिल सकती है Zeiss ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट
  5. Samsung Galaxy Z TriFold में होगी 5437mAh बैटरी, 200MP कैमरा और Snapdragon चिपसेट, लीक में हुआ खुलासा
  6. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे फेसबुक इंस्टाग्राम नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल, कंपनी खुद डिलीट करेगी अकाउंट
  7. रूस का पहला ह्यूमनॉइड स्टेज पर गिर पड़ा, लोग बोलें 'वोडका ज्यादा हो गई', सोशल मीडिया पर छाए Memes
  8. itel A90 Limited Edition में अब स्टोरेज की टेंशन खत्म! Rs 7,200 में लॉन्च हुआ 128GB वेरिएंट
  9. बड़े धोखे हैं इस 'राइड' में! 10 में से 8 यूजर्स ने कहा- टैक्सी बुकिंग ऐप करती हैं ठगी
  10. Dell Pro Plus Earbuds भारत में लॉन्च, एडेप्टिव ANC के साथ गजब फीचर्स से लैस, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.