अब तक लॉन्च नहीं किया गया माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 स्मार्टफोन कई दिनों से सुर्खियों में है। अब इस हैंडसेट की एक तस्वीर इंटरनेट पर सार्वजनिक हुई है जिससे हैंडसेट की डिजाइन का खुलासा हुआ है। लूमिया 650 के स्पेसिफिकेशन भी सार्वजनिक हुए हैं।
डिवाइस टेस्टर द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में एक स्मार्टफोन मेटल फ्रेम के साथ नज़र आ रहा है। इसे वेंचरबीट द्वारा स्पेसिफिकेशन के साथ
साझा किया गया है। हैंडसेट के ब्लैक कलर वेरिएंट में डिस्प्ले के नीचे स्पीकर ग्रिल भी नज़र आ रहा है।
स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है कि लूमिया 650 में 5 इंच का एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, 1 जीबी रैम, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें भी लूमिया 550 की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मौजूद है 2000 एमएएच की बैटरी। चौंकाने वाली बात है कि इसकी बैटरी की क्षमता लूमिया 640 और लूमिया 550 से कम है।
पिछले महीने इस स्मार्टफोन के रेंडर इमेज इंटरनेट पर सार्वजनिक हुए थे जो ताजा लीक हुई तस्वीर से मेल खाते हैं। इस स्मार्टफोन में मौजूद अन्य फ़ीचर में क्वालकॉम क्विक चार्ज़ 2.0, डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, एचडी वॉयस और वाई-फाई कॉलिंग शामिल हैं।