Micromax In 2b स्मार्टफोन की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। यह फोन जुलाई महीने के अंत में लॉन्च किया गया था, जो कि मौजूदा Micromax In 1b का सक्सेसर है। लेटेस्ट स्मार्टफोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है, जिसमें Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 6 जीबी रैम मौजूद है। माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, जबकि कलर के मामले में आपको तीन विकल्प मिलने वाले हैं। फोन की सेल Flipkart और Micromaxinfo.com पर आयोजित की जाएगी।
Micromax In 2b price in India, availability offer
Micromax In 2b की सेल
Flipkart पर Big saving days sale के दौरान और
Micromaxinfo.com के माध्यम से आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। भारत में फोन की कीमत 7,999 रुपये से शुरू होती है, यह दाम फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। सेल ऑफर की बात करें, तो ICICI और Axis बैंक कार्डधारकों को स्मार्टफोन खरीद पर 1,000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Micromax In 2b specifications
डुअल-सिम (नैनो) माइक्रोमैक्स इन 2बी एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स, 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलता है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें नाइट मोट, बैकग्राउंड पोट्रेट, ब्लूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले एंड पॉज़ वीडियो शूट और पुच एचडी फ्रंट एंड बैक रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Micromax In 2B में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 160 घंटो तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 20 घंटो तक की वेब ब्राउज़िंग, 15 घंटों तक की वीडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटों तक का टॉकटाइम प्रदान करेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में डुअल VoWiFi, डुअल VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ वी5 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी सपोर्ट दिया गया है। सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर शामिल है।