माइक्रोमैक्स (Micromax) ने सोमवार को अपने 'कैनवस सेल्फी' (Canvas Selfie) रेंज के दो नए स्मार्टफोन मार्केट में पेश किए। Micromax ने कैनवस सेल्फी 2 (Canvas Selfie 2 Q340) और कैनवस सेल्फी 3 (Canvas Selfie 3 Q348) को लॉन्च किया। कंपनी ने Canvas Selfie 3 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जो अगस्त महीने के अंत तक मार्केट में उपलब्ध होगा। वहीं, Canvas Selfie 2 स्मार्टफोन ऑनलाइन बिकेगा। यह 22 अगस्त से 5,999 रुपये में मिलेगा।
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी 2 (Micromax Canvas Selfie 2) में 5 इंच (480x854 pixels) का FWVGA IPS डिस्प्ले है। डिवाइस 1.3GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) और 1GB रैम (RAM) के साथ आएगा।
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Canvas Selfie 2 में 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है। रियर कैमरे में OV5648 सेंसर और 4P लार्गन लेंस का इस्तेमाल किया गया है और साथ में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। डिवाइस में OV5670 सेंसर और 4P लेंस वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी है।
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी 3 (Micromax Canvas Selfie 3) में 4.8 इंच का HD (720x1280 pixels) एमोलेड IPS डिस्प्ले है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। डिवाइस 1.3GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) के साथ आएगा और साथ में मौजूद होगा 1GB का DDR2 RAM। Micromax ने इस हैंडसेट में इस्तेमाल किए गए Android के वर्ज़न की जानकारी नहीं दी है।
स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Canvas Selfie 3 में ब्लू ग्लासेज़ और 5P लार्गन लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा मौजूद है। डिवाइस में एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। इसमें Sony MX179 सेंसर और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट कैमरे से 78 डिग्री वाइड-एंगल के सेल्फी शॉट लिए जा सकते हैं। डिवाइस में गेस्चर शॉट, फेस ब्यूटी, पनोरमा, नाइट शॉट और वन की शॉट फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट के ब्लू, ग्रीन, पर्पल, स्काई ब्लू, यलो कलर वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। स्मार्टफोन में 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है। कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन के कस्टमर्स को ब्लूटूथ फंक्शनालिटी वाला सेल्फी स्टिक भी दिया जाएगा।