माइक्रोमैक्स ने अपना नया 4जी बजट स्मार्टफोन कैनवस इवोक लॉन्च कर दिया है। माइकक्रोमैक्स की नई इवोक सीरीज के कैनवस इवोक स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर मंगलवार से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। फोन की कीमत 8,499 रुपये है और यह फोन ब्लैक व व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक में (1280x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्क्रीन की डेनसिटी 267 पीपीआई है। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है। फोन में 3जीबी एलपीडीडीआर3 रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
कंपनी का कहना है कि माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक स्मार्टफोन को खासतौर पर युवा पेशेवरों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
बात करें कैमरे की तो माइक्रोमैक्स कैनवस इवोक में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के दीवानों के लिए एलईडीफ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर चलता है। फोन को दमदार बनाने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर कैनवस इवोक दोनों भारतीय बैंड एफडीडी-एलटीई बैंड 3 (1800मेगाहर्ट्ज़) और टीडीडी-एलटीई बैंड 40 (2300मेगाहर्ट्ज़) 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूएसबी ओटीजी के साथ माइक्रो-यूएसबी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर मौजूद हैं।