देश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो बेहद ही किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम 2 को क्रमशः 2,749 और 2,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन क्वाड कोर चिपसेट और 3जी कनेक्टिविटी से लैस हैं। ये एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि कम कीमत की वजह से फ़ीचर फोन इस्तेमाल करने वाले 7 करोड़ यूज़र द्वारा इन स्मार्टफोन को पसंद किया जाएगा।
(माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम की तस्वीर) अब बात
माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम के स्पेसिफिकेशन की। इसमें 3.5 इंच का डिस्प्ले है। 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 512 एमबी का रैम है। माइक्रोमैक्स सुप्रीम बोल्ट की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। बोल्ट सुप्रीम हैंडेसट 3जी कनेक्टिविटी से लैस है और इसको पावर देने का काम करती है 1200 एमएएच की बैटरी। प्राइमरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है और फ्रंट पैनल पर एक वीजीए कैमरा है। यह हैंडसेट शैंपेन एंड व्हाइट और ग्रे एंड ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
अब बात माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 2 की। इसमें 3.9 इंच का डिस्प्ले है। 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 512 एमबी का रैम भी दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जो 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाई जा सकती है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1 पर चलने वाले इस फोन में 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एक वीजीए कैमरा मौजूद रहेगा। इस हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 1400 एमएएच की बैटरी। 2,999 रुपये वाला यह स्मार्टफोन ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। यह मुफ्त फ्लिपकवर के साथ आता है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम और बोल्ट सुप्रीम 2 देशभर के रिटेल स्टोर में मिलेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: