Xiaomi Mi 9, Xiaomi Mi 9 Explorer Edition की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 9 से 20 फरवरी को पर्दा उठाएगी। लॉन्च इवेंट से पहले ही शाओमी के सीईओ ली जून और प्रेसिडेंट लिन बिन इस फोन के कुछ अहम फीचर सार्वजनिक कर चुके हैं।

Xiaomi Mi 9, Xiaomi Mi 9 Explorer Edition की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक

Photo Credit: Weibo/ Xiaomi

ख़ास बातें
  • Xiaomi Mi 9 Explorer Edition पर भी काम चल रहा है
  • शाओमी मी 9 एक 12 जीबी रैम वेरिएंट होगा
  • Xiaomi Mi 9 में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा
विज्ञापन
Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi Mi 9 से 20 फरवरी को पर्दा उठाएगी। लॉन्च इवेंट से पहले ही शाओमी के सीईओ ली जून और प्रेसिडेंट लिन बिन इस फोन के कुछ अहम फीचर सार्वजनिक कर चुके हैं। अब इंटरनेट पर इस स्मार्टफोन की रिटेल बॉक्स वाली तस्वीर सामने आई है। फोन की स्क्रीन पर मौज़ूद प्रोटेक्टिव फिल्म से स्मार्टफोन के कई फीचर सार्वजनिक हो गए हैं। देखा जाए तो इस स्मार्टफोन में मौज़ूद प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के बारे में पहले ही जानकारी मिल चुकी है।

ताज़ा तस्वीर में फोन के डिस्प्ले पर मौज़ूद प्रोटेक्टिव स्क्रीन से पता चला है कि हैंडसेट में 7एनएम प्रोसेस से बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.84 गीगाहर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन को चीनी बेंचमार्क साइट Master Lu पर भी लिस्ट किया गया है। टेस्ट में फोन को 409,889 का स्कोर मिला। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि शाओमी मी 9 एक 12 जीबी रैम वेरिएंट होगा। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी होगी।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एक सेंसर 48 मेगापिक्सल होने का ज़िक्र है। इसके बारे में कंपनी पहले ही बता चुकी है। यह भी पता है कि पिछले हिस्से पर 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा। प्रोटेक्टिव कवर से 20 वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की जानकारी सामने आई है।

Mi 9 में 6.4 इंच का सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह बेहद ही तेज़ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। इसमें थर्ड जेनरेशन इन डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। यह वाटरड्रॉपप नॉच के साथ आएगा जिसमें 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर होगा। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी होगी जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Xiaomi Mi 9 Explorer Edition पर भी काम चल रहा है। वीबो पर लीक हुई एक तस्वीर से इसमें चार रियर कैमरे होने का पता चला है। पारदर्शी बैक होने के कारण मी 9 एक्सप्लोरर एडिशन का वायरलेस चार्जिंग सेटअप साफ नज़र आ रहा है। खबर है कि Xiaomi Mi 9 Explorer Edition में एक अतिरिक्त पेरीस्कोप लेंस होगा।

शाओमी मी 9 एक्सप्लोरर एडिशन के बारे में मिली नई जानकारियों से मी 9 की कीमत का भी पता चला है। शाओमी मी 9 का दाम 3,499 चीनी युआन होगा जो करीब  37,000 रुपये के बराबर है। दूसरी तरफ एक्सप्लोरर एडिशन की कीमत 5,999 चीनी युआन होगी जो करीब 63,500 रुपये के बराबर है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 देंगे मार्च में दस्तक, जानें सबकुछ
  2. Ola ने शुरू की Roadster इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग
  3. ChatGPT Down: 2 महीने में चौथी बार डाउन हुआ ChatGPT!
  4. Jio के नया रिचार्ज, Rs 2 हजार से कम में पूरे साल Unlimited कॉल्‍स
  5. Realme 14T की लीक में हुआ 12GB RAM, कलर ऑप्शन का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
  6. एयरटेल की सैटेलाइट टेलीकॉम सर्विस शुरू करने की तैयारी, सरकार से मंजूरी का इंतजार 
  7. चीन के ‘कृत्रिम सूर्य’ का रिकॉर्ड! 1 हजार सेकंड तक रहा गर्म, तापमान पहुंचा 10 करोड़ डिग्री
  8. Samsung ने Galaxy Watch for Kids किया पेश, बच्चों के स्मार्टवॉच यूज करना होगा सेफ और मजेदार
  9. क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट, बिटकॉइन का प्राइस 2 प्रतिशत घटा
  10. Whatsapp पर आ रहा तगड़ा फीचर! स्‍टेटस को सीधे इंस्‍टा, फेसबुक पर कर पाएंगे शेयर, जानें डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »