Mi 10S को मंगलवार को चीन में लॉन्च किया गया था और यह Xiaomi की Mi 10 सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। सीरीज़ में Mi 10, Mi 10 Pro, Mi 10 Ultra और Mi 10 Lite पहले से शामिल हैं। नया शाओमी फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। Mi 10S को तीन कॉन्फिगरेशन और तीन रंग विकल्पों में पेश किया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट पर काम करता है है और फास्ट चार्जिंग के तीन टाइप्स को सपोर्ट करता है।
Mi 10S price
Xiaomi के
Mi 10S की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,000 रुपये) है, जिसमें 8GB + 128GB वेरिएंट आता है। एक 8GB + 256GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत CNY 3,499 (लगभग 39,300 रुपये) है और सबसे हाई-एंड वेरिएंट 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 42,600 रुपये) है। फोन को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट रंगों में पेश किया गया है। Mi 10S चीन में आधिकारिक
वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता पर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
Mi 10S specifications
डुअल-सिम (नैनो) Mi 10S MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,120 एनआईटीएस पीक ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 और sRGB कलर गैमट कवरेज सपोर्ट करता है। फोन क्वालकॉम Snapdragon 870 चिपसेट से लैस आता है, जिसे Adreno 650 जीपीयू और 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 256GB तक UFS 3.0 स्टोरेज मिलती है।
फोटो और वीडियो के लिए, Mi 10S क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है, जिसमें एफ/1.69 अपर्चर वाला 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाले डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Mi 10S पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, आईआर ब्लास्टर और बोफोमीटर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। Mi 10S में 4,780mAh बैटरी मिलती है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 162.6x74.8x8.96mm और वज़न 208 ग्राम है।