Mi 10 Pro एक बार फिर ऑनलाइन लीक हुआ है। इस बार स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक स्क्रीनशॉट के जरिए पता चली है। लीक हुई स्पेसिफिकेशन मी 10 प्रो में 16 जीबी तक रैम होने का इशारा कर रही है। यह फिलहाल मार्केट में मौजूद प्रीमियम स्मार्टफोन में आने वाली अधिकतम 12 जीबी रैम से काफी ज्यादा है। शाओमी Mi 10 और Mi 10 Pro को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर इस साल की पहली तिमाही में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दोनों स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन बताए जा रहे हैं। इसके अलावा खबर है कि मी 10 प्रो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
वीबो पर एक टिप्सटर ने
Mi 10 Pro 5G के 'अबाउट फोन' पेज का
स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इस पेज के स्क्रीनशॉट में फोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।
Mi 10 Pro specifications (rumoured)
शाओमी मी 10 प्रो के इस लीक हुए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, इस फोन में 6.4-इंच की फुल-एचडीप्लस (1080x2080 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगी और यह डिवाइस Snapdragon 865 चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन में अधिकतम 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
Mi 10 Pro Camera Details (Expected)
इसके अलावा
Xiaomi फोन के बैक में चार कैमरों का सेटअप होगा, जिसका मेन कैमरा सेंसर 108-मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा अन्य कैमरों में 16-मेगापिक्सल का सेकंड्री सेंसर, 12-मेगापिक्सल का टर्टियरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल का क्वाटरनरी सेंसर शामिल होंगे। इसके अलावा इस फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर होगा। स्क्रीनशॉट में डिवाइस को 5,250 एमएएच बैटरी और MIUI 11.20.1.21 के साथ भी देखा जा सकता है।
इन सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले सामने आ चुकी लीक्स से मेल खाती है। हालांकि इस फोन में 16 जीबी तक रैम होने की जानकारी बिल्कुल नई है। इससे पहले इस फोन में अधिकतम 12 जीबी रैम होने की जानकारी मिली थी। केवल Mi 10 Pro ही नहीं है, जिसके 16 जीबी रैम के साथ आने की जानकारी मिली है। इससे पहले
सैमसंग के
Galaxy S20 Ultra फोन में भी अधिकतम 16 जीबी रैम होने की जानकारी लीक हो चुकी है। हालांकि Gadgets 360 इस लीक हुए स्क्रीनशॉट की अपनी तरफ से पुष्टी नहीं करता है।