चीनी कंपनी मेज़ू ने एक नया स्मार्टफोन Meizu M8c को लॉन्च कर दिया है। इस बजट हैंडसेट को रूसी मार्केट में पेश किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह Meizu M5c का अपग्रेड है। मौज़ूदा चलन की तरह मेज़ू के नए स्मार्टफोन में 18:9 डिस्प्ले है और यह फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है। रूसी मार्केट में मेज़ू एम8सी को करीब 11,000 रुपये में बेचा जाएगा।
मेज़ू रूस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह फोन रेड, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Meizu M8c स्पेसिफिकेशन
मेज़ू एम8सी में 5.45 इंच का एचडी + (1440×720 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह स्मार्टफोन को रफ्तार देने का काम करेगा 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए दिया गया है 2 जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 इंटीग्रेटेड है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरतमंदों के लिए 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Meizu के इस स्मार्टफोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3,070 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस शामिल हैं।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 146.4x70x8.5 मिलीमीटर है और वज़न 140 ग्राम।
याद रहे कि मेज़ू ने चीनी मार्केट में Meizu 15, Meizu 15 Plus और Meizu 15 Lite को
लॉन्च किया था। इन सभी में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। Meizu 15 और Meizu 15 Plus में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप है। गौर करने वाली बात है कि इनमें 18:9 की जगह पुराना 16:9 डिस्प्ले है। तीनों स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो सेल्फी के दीवानों को आकर्षित कर सकता है। न