स्मार्टफोन ब्रैंड Meizu ने बीते दिनों
Meizu 21 Pro को लॉन्च किया था। तब कहा गया कि वह कंपनी की लास्ट डिवाइस होगी, क्योंकि Meizu इस मार्केट से आउट होना चाहती है। हालांकि एक नए लीक से पता चला है कि कंपनी एक और फोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। इसे Meizu 21x कहा जाता है। टिप्सटर, डिजिटल चैट स्टेशन ने इस फोन के बारे में जानकारी जुटाई है। जानकारी के अनुसार, मॉडल नंबर BA468 वाली नई Meizu बैटरी को चीन में 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म से अप्रूवल मिल गया है। यह 5,400mAh बताई जाती है और इसकी टिपिकल वैल्यू 5,500mAh हो सकती है।
इसके अलावा डिजिटल चैट स्टेशन ने भी अपकमिंग मीजू स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां शेयर की हैं। बताया है कि जल्द लॉन्च होने वाले मीजू स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले होगा। फोन का टिपिकल बैटरी साइज 5500 एमएएच है, जो 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Meizu ने खुद को चीनी मार्केट तक ही समेटा हुआ है। हाल के वर्षों में कंपनी फ्लैगशिप कैटिगरी में ज्यादा दम दिखा रही है और स्नैपड्रैगन 8 सीरीज से पावर्ड फोन लॉन्च कर रही है। हालांकि अपकमिंग फोन को लेकर दावा है कि उसमें स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
बहरहाल, गिजमोचाइना के अनुसार कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि अपकमिंग डिवाइस को Meizu 21x कहा जाएगा। Meizu पर मालिकाना हक एक कार मेकर Geely के पास है। बीते दिनों कहा गया था कि स्मार्टफोन बिजनेस से बाहर निकलकर Meizu का सारा फोकस AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर होगा। कंपनी का कहना है कि एआई फ्यूचर है और वह अब इसमें निवेश करेगी। स्मार्टफोन बिजनेस से बाहर होने के पीछे कंपनी का तर्क है कि स्मार्टफोन यूजर्स को लंबे समय तक अपग्रेड रखना पड़ता है। उनका इशारा था कि एक डिवाइस पर तमाम अपग्रेड्स देने होते हैं, लगभग 4 साल तक।