रिलायंस रिटेल ने वाटर सीरीज में अपना नया 4जी स्मार्टफोन लाइफ वाटर 10 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,699 रुपये है और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर
लिस्ट कर दिया गया है। लाइफ वाटर 10 स्मार्टफोन ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।
लाइफ वाटर 10 स्मार्टफोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। प्रोटेक्शन के लिए डॉन्गज़ू ग्लास है। स्क्रीन की डेनसिटी 294 पीपीआई है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 64-बिट प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली टी-720 जीपीयू दिया गया है। वाटर 10 स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन का डाइमेंशन 72×146.5×8.5 मिलीमीटर और वज़न 142 ग्राम है। इस फोन में 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
बात करें कैमरे की तो लाइफ वाटरर 10 में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। रियर कैमरा फेस डिटेक्शन, एचडीआर, पैनोरमा, स्माइट डिटेक्शन और बर्स्ट मोड के साथ आता है।
4जी वीओएलटीई के अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के वलिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, जीपीआरएस/एज और माइक्रो यूएसबी, यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन लेदर की तरह दिखने वाले रियर पैनल से लैस है और इसमें गेस्चर कंट्रोल व एंटी-थेफ्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।