रिलायंस रिेटेल ने सोमवार को अपना नया स्मार्टफोन
लाइफ अर्थ 2 लॉन्च कर दिया है। मुंबई में आयोजित एक इवेंट में लाइफ ब्रांड के इस सबसे महंगे स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। लाइफ अर्थ 2 स्मार्टफोन की कीमत 21,599 रुपये है और यह ब्लैक, ग्रीन, गोल्ड और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कंपनी इस स्मार्टफोन की स्मार्ट+ सिक्योरिटी की तारीफ कर रही है। इस स्मार्टफोन में तीन सिक्योरिटी फीचर- एक कनवेंशनल पैटर्न/पिन बेस्ड लॉक, एक रेटिना लॉक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यूज़र गैलरी में तस्वीरों व वीडियो को इनक्रिप्ट करने के साथ कई सोशल मीडिया ऐप को भी इनक्रिप्ट कर सकते हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन के स्मार्ट+ सेंस फीचर की भी तारीफ कर रही है जो गेस्चर और टच-बेस्ड शॉर्टकट हैं।
डुअल-सिम वाले लाइफ अर्थ 2 में दोनों सिम 4 जी नेटवर्क सपोर्ट करते हैं लोकिन एक समय में सिर्फ एक पर ही 4जी कनेक्ट किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
लाइफ अर्थ 2 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 (एमएसएम 8939) प्रोसेसर है। 3 जीबी रैम है। इस फोन में फ्लैश और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। लेज़र ऑटोफोकस और फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का है।
इस फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है। लाइफ अर्थ 2 में 2500 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जिसके 4जी नेटवर्क पर 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 480 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है। बात करें कनेक्टविटी की तो 4जी एलटीई के अलावा यह फोन वीओएलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का वज़न 140 ग्राम और डाइमेंशन 142x67x7.2 मिलीमीटर है। इसके साथ ही लाइफ अर्थ 2 में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ज़ायरोस्कोप और एक डिजिटल कंपास दिया गया है।