डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन स्थित ल्यूमिगन कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन टी3 लॉन्च किया है। इसे नाइट-विज़न कैमरा से लैस दुनिया का पहला स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन रात को घनघोर अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें ले पाएगा। ज्ञात रहे कि इस तरह के कैमरे का इस्तेमाल वाइल्डलाइफ फोटोग्राफ्री में होता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 740 डॉलर (करीब 49,400 रुपये) से शुरू होती है। स्मार्टफोन को चुनिंदा मार्केट में इस महीने में उपलब्ध कराया जाएगा।
नाइट विज़न कैमरे के लिए अलावा
ल्यूमिगन टी3 में ऑल्टीमीटर, कंपास और टेंप्रेचर सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में बैकटच डिस्प्ले भी है। इसकी मदद से यूज़र किसी भी वेबसाइट को फोन के रियर हिस्से पर स्वाइप करके स्क्रॉल कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
ल्यूमिगन टी3 को मिलिट्री ग्रेड 316 स्टेनलीस स्टील इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसमें 4.8 इंच का एचडी (720 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसपर गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। ल्यूमिगन टी3 में पीडीएएफ, डुअल-टोन फ्लैश और 4के वीडियो सपोर्ट से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 4 मेगापिक्सल का नाइट विज़न कैमरा भी रियर हिस्से में मौजूद है। यह डुअल-इंफ्रारेड फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिससे यूज़र 2के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
ल्यूमिगन टी3 स्मार्टफोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो एक्स10 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर चलेगा। कनेक्टिविटी फ़ीचर में डुअल-सिम, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0, इंफ्रारेड, एनएफसी और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी शामिल हैं। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।