एलजी वी10 स्मार्टफोन कंपनी का अब तक का सबसे चर्चित हैंडसेट रहा है। अब खबर है कि कंपनी एलजी वी10 के अपग्रेडेड वेरिएंट पर काम कर रही है और इस हैंडसेट को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
कोरिया की एक वेबसाइट ईटी न्यूज़ (
वाया Phonearena) के मुताबिक, वी10 के अपग्रेडेड वेरिएंट को एलजी वी20 या एलजी वी11 नाम दिया जा सकता है। और इस हैंडसेट को सितंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
अभी तक एलजी वी20/वी11 के फीचर व स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन अनुमान है कि इस स्मार्टफोन में एक बड़ा क्वाड एचडी डिस्प्ले और एक सेकेंडरी टिकर स्क्रीन (वी10 की तरह) होगा। एलजी का यह आने वाला डिवाइस शॉक और ड्रॉप रेजिस्टेंट हो सकता है। एलजी कथित वी20/वी11 स्मार्टफोन को जबरदस्त डिवाइस के रूप में पेश करना चाहती है।
एलजी वी10 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का क्यूएचडी (2560 x 1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जबकि सेकेंडरी डिस्प्ले का साइज 2.1 इंच है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर पर चलेगा और साथ में मौजूद होगा 4 जीबी रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जो 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाई जा सकती है। हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 4जी सपोर्ट के अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फ़ीचर है। अब बात रियर कैमरे की। प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 एपरचर और ओआईएस 2.0 से लैस है। डिवाइस को पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी। फोन का डाइमेंशन 159.6 x 79.3 x 8.6 मिलीमीटर है और वज़न 192 ग्राम।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।