LG Q92 के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, डिज़ाइन की भी मिली झलक

LG Q92 पहले गीकबेंच, गूगल प्ले कॉन्सोल और ब्लूटूथ एसआईजी साइटों सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर देखा जा चुका है। इससे इस फोन के जल्द लॉन्च होने का इशारा मिलता है।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 14 अगस्त 2020 13:11 IST
ख़ास बातें
  • LG Q92 के सभी स्पेसिफिकेशन के साथ डिज़ाइन और रंग विकल्प भी लीक
  • पहले भी कई सर्टिफिकेशन साइटों पर हो चुका है लिस्ट
  • Snapdragon 765G चिपसेट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है फोन

LG Q92 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है

LG Q92 के स्पेसिफिकेशन कथित तौर पर ट्विटर पर एक टिपस्टर द्वारा लीक किए गए हैं। नए स्पेसिफिकेशन पहल लीक हो चुके स्पेसिफिकेशन की भी पुष्टि करते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी के 5जी फोन के स्पेसिफिकेशन के अलावा, लीक से हैंडसेट के डिज़ाइन और रंग विकल्पों का भी पता चलता है। नया लीक पिछले लीक की पुष्टि करता है, जिसमें स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और होल-पंच डिस्प्ले के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। फोन को Google Play कॉन्सोल और ब्लूटूथ एसआईजी साइटों पर भी देखा जा चुका है, जिससे इसमें 6 जीबी रैम शामिल होने की बात सामने आई थी।

Gizmochina द्वारा एक @yabhishekhd यूज़रनेम के ट्विटर हैंडल के ट्वीट को देखा गया है, जिसमें आगामी LG Q92 के स्पेसिफिकेशन को लीक किया गया है। इतना ही नहीं, ट्वीट से फोन के डिज़ाइन और रंग विकल्पों की जानकारी भी मिलती है। ट्वीट के अनुसार, एलजी क्यू92 में स्क्रीन के सेंटर में होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। ऊपर और नीचे की तरफ मोटी बेज़ल्स देखने को मिलती है और दोनों किनारों पर तुलनात्मक रूप से थोड़ी पतली बेज़ल्स दी गई हैं। पीछे की तरह क्वाड कैमरा सेटअप दिखाई देता है। एक एलईडी फ्लैश भी है और साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन पर सेट किया गया है।
 

जैसा कि हमने बताया कि फोन पहले गीकबेंच, गूगल प्ले कॉन्सोल और ब्लूटूथ एसआईजी साइटों सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर देखा जा चुका है। इससे इस फोन के जल्द लॉन्च होने का इशारा मिलता है।
 

LG Q92 specifications (reported)

LG Q92 को 6.7-इंच फुल-एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले के साथ आने के लिए कहा गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि फोन एलजी पे और 4,000mAh की बैटरी के साथ आएगा।

फोटोग्राफी के लिए, LG Q92 में शामिल क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस होगा। सामने की तरफ एक 32-मेगापिक्सल का सेंसर होगा, जो होल-पंच कटआउट में सेट होगा। सॉफ्टवेयर के लिए कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन उम्मीद है कि यह Android 10 पर काम करेगा।
Advertisement

LG Q92 को सिरेमिक व्हाइट, मिरर टाइटेनियम और मिरर रेड रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। इसके अलावा लीक का दावा है कि कि हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर दिए जाएंगे जो एआई साउंड की सुविधा देते हैं। फोन का वज़न 193 ग्राम और डाइमेंशन 166.54 x 77.3 x 8.49 मिलीमीटर बताया गया है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , LG Q92, LG Q92 5G, LG Q92 Design, LG Q92 Specifications
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  2. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  3. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  4. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  5. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  2. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  3. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
  4. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  6. 40 हजार से भी सस्ता मिल रहा iPhone, दिवाली के बाद यहां आया बंपर डिस्काउंट
  7. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  8. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  9. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  10. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.