LG Q52 को दक्षिण कोरियाई कंपनी की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह एलजी क्यू51 का अपग्रेड है और क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। एलजी क्यू52 में 4 जीबी रैम मिलती है और यह 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस आता है। यूज़र्स के पास माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प भी है। कंपनी ने LG Q52 में 4,000mAh बैटरी मिलती है और साथ ही साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी।
LG Q52 price
LG Q52 को साउथ कोरिया में KRW 3,30,000 (लगभग 21,500 रुपये) कीमत में
लॉन्च किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन दो कलर ऑप्शन- सिल्की व्हाइट और सिल्की रेड में उपलब्ध होगा। एलजी क्यू52 को देश में 28 अक्टूबर को उपलब्ध कराया जाएगा।
LG Q52 specifications
एलजी क्यू52 एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.6 इंच का एचडी+ होल-पंच डिस्प्ले मिलता है। यह 2.3 गीगाहर्टज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जिसे 4 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है।
कैमरों की बात करें तो LG Q52 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में एलजी क्यू52 में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।
LG Q52 में 4,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी आदि शामिल हैं। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है।