एलजी (LG) ने दक्षिण कोरिया में जेंटल (Gentle) फ्लिप फोन लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत KRW 200,000 (करीब 11,000 रुपये) है। फिलहाल, एलजी जेंटल (LG Gentle) फ्लिप फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। वैसे LG ने अब तक अपने फ्लिप फोन को कोरियाई मार्केट तक ही सीमित रखा है। ऐसे में इस फोन के किसी और देश में लॉन्च किए जाने की संभावना बेहद ही कम है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में एलजी आइस क्रीम स्मार्ट (LG Ice Cream Smart) फ्लिप फोन को अपने घरेलू मार्केट दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया था। हैंडसेट को KRW 300,000 (करीब 17,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था और यह सिर्फ कोरियाई मार्केट में ही बिका।
LG Gentle स्मार्टफोन में 3.2 इंच का LCD टचस्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन है 320x480 pixels। हैंडसेट में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस फ्लिप फोन में 1.1GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) मौजूद होगा और साथ में होगा 1GB का रैम (RAM)। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड भी किया जा सकता है।
LG के इस नए फ्लिप फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि इसका फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में 1700mAh की रीमूवेबल बैटरी है। 4G LTE के अलावा LG Gentle में वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3G कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं। फोन का डाइमेंशन 117.7x58.7x16.6mm है और वजन 143 ग्राम। यह हैंडसेट नेवी (Navy) और बरगंडी (Burgundy) कलर में उपलब्ध होगा। LG Gentle स्मार्टफोन में T9 कीबोर्ड मौजूद है। रियर पैनल पर लेदर फिनिश दिया गया है।
केतन प्रतापकेतन को ईमेल करें
Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी