LG ने भारत में अपनी जी सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं LG G8s ThinQ की। एलजी जी8एस थिंक हेंड आईडी नाम के अनोखे फीचर के साथ आता है। इसमें फोन के ऑथेंटिकेशन के लिए यूज़र्स के नसों के पैटर्न की पहचान की जाती है। ऐसा इंफ्रारेड लाइट के ज़रिए संभव हो पाता है। इसके अतिरिक्त यह टचलेस हैंड गेस्चर्स को भी सपोर्ट करता है और इसे एयर मोशन के नाम से जाना जाता है। आप इसकी मदद से फोन को छुए बिना कई एक्शन परफॉर्म कर सकते हैं। जैसे कि बिन फोन की स्क्रीन टच किए हुए गैलरी नेविगेट करना। एलजी जी8एस थिंक में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह मिलिट्री ग्रेड बिल्ड से लैस है और इसे डस्ट-वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी68 की रेटिंग मिली है।
LG G8s ThinQ price in India
एलजी जी8एस थिंक का एक मात्र वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 36,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन मिरर ब्लैक, मिरर टील और मिरर व्हाइट रंग में मिलेगा। भारत में इसकी आज से शुरू हो जाएगी।
LG G8s ThinQ के स्पेसिफिकेशन
एलजी जी8एस थिंक में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2248 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। अब बात कैमरा सेटअप की।
एलजी जी8एस थिंक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो टाइम-ऑफ-फ्लाइट जे़ड कैमरा से लैस है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा पाना संभव नहीं होगा। फोन में जान फूंकने के लिए 3,550 एमएएच की बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन का डाइमेंशन 55.3x76.6x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5,एनएफएसी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं।