LG G8 की तस्वीरें लीक, मिली यह अहम जानकारी

LG भारतीय मार्केट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G8 के बारे में जानकारी आनी शुरू हो गई है।

LG G8 की तस्वीरें लीक, मिली यह अहम जानकारी

Photo Credit: 91Mobiles/ OnLeaks

ख़ास बातें
  • LG G8 का कोडनेम Alpha है
  • LG G8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है
  • LG G8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होने के कयास हैं
विज्ञापन
LG भारतीय मार्केट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G8 के बारे में जानकारी आनी शुरू हो गई है। LG G8 के नाम से साफ है कि यह एलजी की जी सीरीज़ का आठवां जेनरेशन फोन है। यह LG G7+ ThinQ का अपग्रेड होगा। ताज़ा लीक से तो यही लगता है कि LG अपने इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च करेगी।

एलजी जी8 की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें (रेंडर्स) OnLeaks और 91Mobiles ने साझेदारी में शेयर की हैं। इससे पता चला है कि LG G8 में कंपनी ने एलजी जी7+ थिंक के ही डिज़ाइन लैंगवेज को अमल किया है। तस्वीरें बताती हैं कि स्मार्टफोन ग्लास-सेंडविच डिज़ाइन वाला होगा और बीच में मेटल फ्रेम को जगह मिलेगी। पिछले हिस्से पर डिज़ाइन थोड़ा अलग है। इस फोन का डुअल कैमरा सेटअप हॉरीज़ॉन्टल पोज़ीशन में होगा। ऐसा लगता है कि लेज़र ऑटोफोकस सेंसर भी गायब है। संभव है कि इसे कैमरा मॉड्यूल में दो लेंस के बीच जगह दिया जाए।

हमें डुअल कैमरा सेटअप थोड़ा चौंकाने वाला लगा, क्योंकि एलजी वी40 थिंक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। ये रेंडर्स फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप की ओर इशारा देते हैं। यह V40 ThinQ जैसा ही होगा। LG G8 का कोडनेम Alpha है। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। ट्रेडिशनल नॉच और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।

फोन का डाइमेंशन 152x72x8.4 मिलीमीटर के आसपास होगा। लीक से पता चला है कि फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और निचले हिस्से पर लाउडस्पीकर होगा। LG ने सिम ट्रे और पावर बटन को दायें किनारे पर जगह दी है। बायीं तरफ गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन है।

LG G8 के बारे में जानकारी पहले भी आई है। लेकिन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर बहुत जानकारी नहीं उपलब्ध है। यह साफ नहीं है कि फोन 5G सेल्युलर कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा या नहीं।

LG G8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होने के कयास हैं। लेकिन लॉन्च महीने बाद ही है। ऐसे में इस प्रोसेसर की उम्मीद कम लगती है। संभव है कि LG अपने इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 का ही इस्तेमाल करे। इसके अलावा एलजी द्वारा MWC 2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की भी चर्चा है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , LG, LG G8
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  2. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  3. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  4. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  5. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  6. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  7. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  8. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  9. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
  10. iQOO 13 नए  Ace Green कलर में होगा लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »