LG भारतीय मार्केट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V40 ThinQ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G8 के बारे में जानकारी आनी शुरू हो गई है। LG G8 के नाम से साफ है कि यह एलजी की जी सीरीज़ का आठवां जेनरेशन फोन है। यह LG G7+ ThinQ का अपग्रेड होगा। ताज़ा लीक से तो यही लगता है कि LG अपने इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च करेगी।
एलजी जी8 की ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें (रेंडर्स) OnLeaks और 91Mobiles ने
साझेदारी में शेयर की हैं। इससे पता चला है कि LG G8 में कंपनी ने
एलजी जी7+ थिंक के ही डिज़ाइन लैंगवेज को अमल किया है। तस्वीरें बताती हैं कि स्मार्टफोन ग्लास-सेंडविच डिज़ाइन वाला होगा और बीच में मेटल फ्रेम को जगह मिलेगी। पिछले हिस्से पर डिज़ाइन थोड़ा अलग है। इस फोन का डुअल कैमरा सेटअप हॉरीज़ॉन्टल पोज़ीशन में होगा। ऐसा लगता है कि लेज़र ऑटोफोकस सेंसर भी गायब है। संभव है कि इसे कैमरा मॉड्यूल में दो लेंस के बीच जगह दिया जाए।
हमें डुअल कैमरा सेटअप थोड़ा चौंकाने वाला लगा, क्योंकि एलजी वी40 थिंक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। ये रेंडर्स फ्रंट पैनल पर भी डुअल कैमरा सेटअप की ओर इशारा देते हैं। यह V40 ThinQ जैसा ही होगा। LG G8 का कोडनेम Alpha है। इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। ट्रेडिशनल नॉच और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ।
फोन का डाइमेंशन 152x72x8.4 मिलीमीटर के आसपास होगा। लीक से पता चला है कि फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और निचले हिस्से पर लाउडस्पीकर होगा। LG ने सिम ट्रे और पावर बटन को दायें किनारे पर जगह दी है। बायीं तरफ गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन है।
LG G8 के बारे में जानकारी पहले भी आई है। लेकिन स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर बहुत जानकारी नहीं उपलब्ध है। यह साफ नहीं है कि फोन 5G सेल्युलर कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा या नहीं।
LG G8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होने के कयास हैं। लेकिन लॉन्च महीने बाद ही है। ऐसे में इस प्रोसेसर की उम्मीद कम लगती है। संभव है कि LG अपने इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 का ही इस्तेमाल करे। इसके अलावा एलजी द्वारा MWC 2019 में फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की भी चर्चा है।