एलजी ने इसी साल एमडब्ल्यूसू 2017 में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 लॉन्च किया था। पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में एलजी जी6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन
पेश किया। अब ख़बर है कि कंपनी एलजी जी6 के एक मिनी वेरिएंट पर काम करही है। टेक्नोबफलो नाम की एक वेबसाइट ने एलजी जी6 मिनी वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है।
टेक्नोबफलो की
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी छोटे स्क्रीन वाले एक नए डिवाइस पर काम करही है। नया डिवाइस कंपनी के फ्लैगशिप जी6 की तरह ही होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह एलजी जी6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन का मिनी वेरिएंट ही होगा।
बता दें कि कंपनी पहले भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के मिनी वेरिएंट पेश कर चुकी है। एलजी जी4 का मिनी वेरिएंट जी4सी और एलजी जी5 के जी5 मिनी को पहले देखा जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक डिवाइस बिल्कुल जी6 की तरह दिखेगा और इसमें भी 18:9 रेशियो डिस्प्ले होगा, लेकिन डिस्प्ले पैनल 5.4 इंच होगा। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जी6 मिनी के स्पेसिफिकेशन, ओरिजिनल जी6 की तरह ही होंगे या नहीं। इसके अलावा एलजी द्वारा इस डिवाइस को सभी बाज़ारों में पेश ना कर सिर्फ उभरते हुए बाज़ारों में लॉन्च करने की उम्मीद है।
यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है।
एलजी जी6 कंपनी यूएक्स 6.0 स्किन के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 5.7 इंच का क्वाड-एचडी प्लस (2880 x 1440 पिक्सल) फुलविज़न डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। और साथ में मौज़ूद है 4 जीबी रैम एलपीडीडीआर4 रैम। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में स्टोरेज के लिहाज से एलजी जी6 के दो वेरिएंट पेश किए गए थे। हालांकि, भारत में सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है। हैंडसेट में 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा है। एक कैमरा 13 मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ आता है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड सेंसर वाला है। एफ/1.8 अपर्चर वाला यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन से लैस है। फ्रंट पैनल पर आपको एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है।