एलजी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 शुरू होने से ठीक पहले 26 फरवरी को प्री-इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने 26 फरवरी के इवेंट के लिए आधिकारिक इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने एलजी जी6 की उपलब्धता को लेकर दावा किया है।
सीनेट द्वारा साझा किए गए एलजी के आधिकारिक इनवाइट में "Big Screen. That Fits" टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो तस्वीरें भी नज़र आ रही हैं। एक तस्वीर में दिख रहा है कि यह बिना बेज़ल वाला बड़े डिस्प्ले वाला फोन है। वहीं, दूसरी तस्वीर में यह दिखाया गया है कि यह कितनी आसानी से हाथों में फिट हो जाता है। नए टीज़र इमेज से यह तो साफ हो गया है कि एलजी जी6 बिना बेज़ल वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलजी जी6 में 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। इस डिस्प्ले की सबसे अहम खासियत पतला बेज़ल होगा।    
    
दूसरी तरफ, इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 के तुरंत बाद शुरू होगी। वेंचरबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, एलजी जी6 की बिक्री दक्षिण कोरिया में 9 मार्च से शुरू होगी। हालांकि, इसमें देरी होने की संभावना है। संभव है कि बिक्री 7 अप्रैल से शुरू हो।
कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलजी जी6 में मेटल डिज़ाइन होगा, यानी एलजी जी5 वाले प्लास्टिक डिज़ाइन की छुट्टी हो जाएगी। पता चला है कि यह गूगल असिस्टेंट के साथ आने वाला पहला गैर-पिक्सल स्मार्टफोन होगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, आईपी68 सर्टिफिकेशन और स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने का भी खुलासा हुआ है। बता दें कि एलजी जी6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 26 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।